मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
Moradabad News – शहर के व्यस्त सिविल लाइन इलाके में सीओ ऑफिस के ठीक सामने कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। दिनदहाड़े सड़क पर चल रही एक स्कूली छात्रा अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोग इकट्ठा होने लगे, लेकिन कोई आगे नहीं बढ़ा। तभी ट्रैफिक पुलिस के जांबाज जवानों ने जो किया, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। ये पुलिस वाले सिर्फ ट्रैफिक संभालते ही नहीं, इंसानियत की मिसाल भी पेश करते हैं।
मुख्य आरक्षी राजपाल, आरक्षी नितिन कुमार, आरक्षी कौशल कुमार और होमगार्ड इकरार अली ड्यूटी पर तैनात थे। जैसे ही उन्होंने छात्रा को गिरते देखा, बिना एक पल गंवाए दौड़ लगाई। सबसे पहले उन्होंने लड़की को संभाला, फर्स्ट एड दिया, मुंह पर पानी के छींटे मारे और प्यार से हिम्मत बंधाई। जब छात्रा थोड़ा होश में आई, तो इन सिपाहियों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचवाने का इंतजाम किया। लेकिन इनकी मेहनत यहीं नहीं रुकी।
परिजनों को फोन, मिनटों में पहुंचे मां-बाप
जवानों ने छात्रा के स्कूल बैग से आई-कार्ड निकाला और उस पर लिखा मोबाइल नंबर देखा। तुरंत फोन लगाया गया। दूसरी तरफ मां-बाप को जैसे ही खबर मिली, वे दौड़े चले आए। पुलिस की इस फुर्ती और सतर्कता की वजह से छात्रा पूरी तरह सकुशल है। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे घर भेज दिया। मां-बाप की आंखों में आंसू थे, लेकिन वो आंसू खुशी के थे। उन्होंने पुलिस वालों को दिल से धन्यवाद कहा।
कैमरे में कैद हुई इंसानियत, सोशल मीडिया पर वायरल
ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कमेंट कर रहे हैं – “पुलिस सिर्फ डंडा नहीं, दिल भी रखती है”, “ये हैं हमारे असली हीरो”, “ऐसी पुलिस पर गर्व है”। कुछ लोग तो वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि अगर ये जवान न होते, तो पता नहीं क्या होता। ट्रैफिक पुलिस की इस मानवीयता ने सबको इमोशनल कर दिया है।
पुलिस की तारीफ, लोगों ने कहा – सलाम है
घटना के बाद जब परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर जवानों को सम्मानित करने की बात कही, तो मुख्य आरक्षी राजपाल ने मुस्कुराते हुए कहा, “ये हमारा फर्ज है। किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य है।” आरक्षी नितिन कुमार ने बताया कि वे रोज सड़क पर ड्यूटी करते हैं, लेकिन ऐसी घटना पहली बार हुई। होमगार्ड इकरार अली ने कहा कि बच्ची को होश में आते देखकर सुकून मिला।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून की रक्षा नहीं करती, बल्कि इंसानियत की रक्षा भी करती है। सिविल लाइन की ये छोटी सी घटना अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है। लोग कह रहे हैं कि ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी हर जगह होने चाहिए।
समाज को संदेश – मदद के लिए आगे आएं
ये वाकया हमें ये भी सिखाता है कि सड़क पर कोई मुसीबत में हो, तो रुकें नहीं, मदद करें। पुलिस वालों ने जो किया, वो हर इंसान को प्रेरित करता है। छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी को अचानक चक्कर आया था, शायद धूप और कमजोरी की वजह से। लेकिन पुलिस की तत्परता ने बड़ा हादसा टाल दिया।
- Moradabad News-कुंदरकी में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
- मौलाना रोते हुए हाय अल्लाह-हाय तौबा’ चिल्लाता रहा महिला पिटाई करती रही, जाने वजह
- 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत
- Uttarkashi: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, पांच गंभीर घायल
- Uttarakhand Weather : कल से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार ठंड में भी होगा इजाफा