Nainital News Today: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नैनीताल घूमकर वापस उत्तर प्रदेश के रामपुर लौट रहे पर्यटकों की कार हनुमानगढ़ी के समीप अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में कार सवार पांचों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
तेज रफ्तार और नशे ने दी मौत को दावत!
प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जांच के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह वाहन की अत्यधिक गति और लापरवाही मानी जा रही है।
- ओवरटेकिंग का प्रयास: कार के आगे चल रहे एक युवक ने बताया कि पर्यटक बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहे थे और दूसरे वाहनों से ‘पास’ लेने की होड़ में थे।
- शराब का सेवन: चश्मदीदों का दावा है कि कार सवार लोग नशे में धुत थे, जिसके चलते चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार रेलिंग तोड़ते हुए सीधे खाई में जा गिरी।
पेड़ ने बचाई पांचों की जान
किस्मत अच्छी रही कि कार करीब 50 मीटर नीचे गिरने के बाद एक बड़े पेड़ की आड़ में फंसकर रुक गई। अगर कार पेड़ से न अटकती, तो वह और नीचे गहरी खाई में जा सकती थी, जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
SDRF और पुलिस का 1 घंटे का ‘महा-रेस्क्यू’
हादसे की सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस, दमकल विभाग और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं।
- अंधेरे और ढलान के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आईं।
- करीब 1 घंटे तक चले अभियान के बाद पांचों घायलों—तेजेंद्र सिंह, करनदीप सिंह, विक्रमजीत सिंह, अकबाल सिंह और हिमांशु को खाई से बाहर निकाला गया।
- सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।