नवरात्र में झाड़ियों में मिली नवजात चौकी इंचार्ज ने किया ऐसा काम सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड

Ghaziabad News : थाना वेब सिटी की चौकी दूधिया पीपल के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बच्ची को झाड़ियों से बाहर निकाला और उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए डासना सीएससी में भर्ती कराया। पुलिस ने नवजात के परिवार को खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई भी बच्ची के लिए आगे नहीं आया।
 
Ghaziabad News

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News, 12 october 2024, Ghaziabad News :  गाजियाबाद में झाड़ियों से रोती हुई एक नवजात बच्ची की आवाज आई। उसकी आवाज सुनकर लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और पुलिस को नवजात की जानकारी दी। इस पर एक चौकी इंचार्ज ने दुर्गा अष्टमी के दिन मिली बच्ची को गोद लेने का फैसला लिया। इस सराहनीय कार्य के लिए सोशल मीडिया पर ये पुलिसवाला ट्रेंड हो रहा है।

थाना वेब सिटी की चौकी दूधिया पीपल के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बच्ची को झाड़ियों से बाहर निकाला और उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए डासना सीएससी में भर्ती कराया। पुलिस ने नवजात के परिवार को खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई भी बच्ची के लिए आगे नहीं आया।

सब इंस्पेक्टर ने बच्ची को अपनाने का लिया फैसला

इसके बाद सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और उनकी पत्नी राशि ने नवजात को अपनाने का फैसला किया। दंपती ने बच्ची को अपने परिवार में शामिल करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की। साल 2018 में चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह की शादी हुई थी, लेकिन उनके पास कोई बच्चा नहीं है। इस पर दंपती ने नवरात्रि के मौके पर इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया।


इंस्पेक्टर अंकित चौहान ने पुष्टि की कि गोद लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और फिलहाल, बच्ची पुष्पेंद्र सिंह परिवार की देखरेख में है। पुष्पेंद्र और उनकी पत्नी दोनों ही कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने और आधिकारिक तौर पर बच्ची को अपने परिवार का हिस्सा बनाने के लिए उत्सुक हैं।

Edited By  Sunil Singh

यह भी पढ़ें- 

सारा तेंदुलकर इतनी कम उम्र करोड़ों की हैं मालकिन, कर रही हैं ये काम

इस क्रिकेटर की पत्नी इस बिजनेस से कमाती है करोड़ों

From Around the web