भाई दूज के मौके पर साले के घर में पत्नी और साली के सामने साढ़ू को मारी गोली
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Nov 03 , 2024, Written By: Sunil Singh नई दिल्ली। दो बहनें अपने पतियों के साथ भाई दूज के मौके पर भाई के घर पहुंची थीं। इस दौरान कारोबार को लेकर मामूली बहस दोनों के पतियों के बीच में शुरू हुई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। इसके बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी और साली के सामने ही साढ़ू को पिस्तौल निकालकर गोली मार दी। मौके पर ही साढ़ू की मौत हो गई। दो गोलियां मारने की बात सामने आई है। एक गोली पेट और दूसरी सिर पर लगी है।
वारदात दिल्ली के खजूरी क्षेत्र की है। खून से लथपथ शख्स को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान 35 साल के हेमंत के तौर पर हुई है। गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। आरोपी की पहचान अजय के तौर पर हुई है। जो गोलियां मारने के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आई है।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने वारदात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि खजूरी खास थाने में गोलीबारी को लेकर पीसीआर को कॉल मिली थी। जिसके बाद पुलिस इलाके के सोनिया विहार में पहुंची। जहां पहला पुस्ता ब्लॉक ए के मकान नंबर 644 में जाकर सबूत जुटाए गए। यहां पर बंटू नाम का शख्स किराए पर रहता है। भाई दूज के मौके पर उसकी दो बहनें रेखा और चांदनी अपने पतियों के साथ आई थीं।
दोनों के पतियों का माला बनाने का कारोबार है। दोनों ने एक-दूसरे की वजह से कारोबार में नुकसान होने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद ही अजय और हेमंत के बीच विवाद शुरू हुआ। झगड़े के दौरान आरोपी ने मृतक को मौत के घाट उतार दिया। दिल्ली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Published By: Sunil Singh