PM मोदी ने सैफ अकादमी का किया उद्घाटन, मुस्लिमों को दिया बड़ा मैसेज

 
pm modi

PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल जामिया-तुस-सैफियाह (सैफ अकादमी) के नए परिसर का उद्घान किया। इस दौरान धार्मिक नेता और दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन भी साथ रहे।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से शिर्डी और सोलापुर जाने वाली दो वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी मुंबई के मरोल पहुंचे।इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘कोई समुदाय, समाज, संगठन उसकी पहचान इससे है कि वह समय के अनुसार अपनी प्रासंगिकता को कितना कायम रखता है। समय के साथ परिवर्तन और विकास की इस कसौटी पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को खरा साबित किया है। अल जामिया-तुस-सैफियाह शिक्षा के महत्वपूर्ण स्थान इसका जीता जागता उदाहरण है।’

पीएम ने कहा, ‘देश आज़ादी के अमृत काल की यात्रा शुरू कर रहा है,तो शिक्षा के क्षेत्र में बोहरा समाज के इस योगदान की अहमियत बढ़ जाती है…जब आप मुंबई,सूरत जाएं तो दांडी जरूर जाइएगा।दांडी यात्रा गांधी जी की आज़ादी की लड़ाई में एक मोड़ था।नमक सत्याग्रह से पहले गांधी जी दांडी में आपके घर रुके थे।’

यह दूसरा मौका है, जब पीएम मोदी बोहरा समुदाय के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। 2008 में प्रधानमंत्री इंदौर में बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। लेकिन मरोल के कार्यक्रम से पीएम मोदी ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं। सियासी गलियारे में चर्चा है कि पीएम मोदी ने मुंबई के जरिए मुंबई समेत देश में रहने वाले पूरे बोहरा समुदाय को भाजपा से जोड़ने की कोशिश की है।आगामी दिनों में मुंबई में बृहनमुंबई नगर निगम के चुनाव भी होने हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार, मुंबई में 20 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है। कई वार्डों में मुस्लिमों का वोट निर्णायक है।

From Around the web