STF ने पकड़ा टाइमर बम बनाने वाला मास्टरमाइंड जावेद, पूछताछ में किये कई खुलासे

आरोपी जावेद मिमलाना रोड रामलीला टीला, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर का निवासी है। उसे काली नदी पुल, चरथावल रोड थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में जावेद ने बताया कि उसकी मां का नाम नीतू है। वह जो नेपाल में लाजीम पार्ट, खरसानी ताल, काठमांडू की रहने वाली है।
 
stf

Photo Credit: ani

नई दिल्ली। यूपी एसटीएफ ने टाइमर बम बनाने वाले मास्टरमाइंड जावेद को गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह है कि उसे 4 टाइमर बोटल बम के साथ पकड़ा। उसे मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। 

जानकारी के अनुसार, आरोपी जावेद मिमलाना रोड रामलीला टीला, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर का निवासी है। उसे काली नदी पुल, चरथावल रोड थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में जावेद ने बताया कि उसकी मां का नाम नीतू है। वह जो नेपाल में लाजीम पार्ट, खरसानी ताल, काठमांडू की रहने वाली है।

7वीं तक की है पढ़ाई


जब उसके पिता नेपाल घूमने गए थे, तो वहीं उनकी नीतू से जान-पहचान हुई और उन्होंने शादी कर ली। उसके दो भाई और एक बहन है। आरोपी जावेद का जन्म नेपाल में ही हुआ था। जावेद के अनुसार, उसका भाई न्यूयार्क के शॉपिंग स्टोर पर काम करता है। जबकि बहन की शादी नेपाल में हुई है। जावेद 7वीं तक नेपाल में ही पढ़ा है। इसके बाद वह अपने दादा के यहां मुजफ्फरनगर आ गया।


बमों को किया गया निष्क्रिय


जानकारी के अनुसार, आरोपी के पास मौजूद नीले बैग में रखे शूज के डिब्बे में बम मिला। बम डिस्पोजल स्क्वाड, आईबी, इंटेलीजेंस, एटीएस के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ये कार्रवाई की। बम डिस्पोजल स्क्वाड ने बमों को निष्क्रिय कर किसी भी अप्रत्याशित घटना को होने से रोक लिया।

मराना के कहने पर किए थे बम तैयार 


आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 4 बोतल बम आईईडी है। बोतल में गन पाउडर-999 के साथ ही रुई, पीओपी और लोहे की छोटी गोलियां मिलीं। जावेद ने ये भी बताया कि उसने बाबरी, जनपद शामली की रहने वाली इमराना के कहने पर ये बम तैयार किए थे। आरोपी ने डॉक्टरों से ग्लूकोज की बोतलें और लोहे की गोलियां साइकिल की दुकान और घड़ी की मशीन से उपकरणों का इंतजाम किया।

From Around the web