दिल्ली को CM बनने के लिये ये चेहरा सबसे टॉप पर, जानें

19 फरवरी को दोपहर 3 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है।
 
Delhi New CM

Photo Credit: jynews

नई दिल्ली।  8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है।

शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा शामिल?


-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रण भेजा जाएगा।
-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बुलाया जाएगा।
-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी न्योता भेजा जाएगा।

बीजेपी कब करेगी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान?


अब बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कब करेगी? सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जल्द ही अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है और अगले एक हफ्ते के भीतर नई सरकार अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ले सकती है।

इन नामों की हो रही है चर्चा


बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा के नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

From Around the web