Tigri ganga mela 2024 :तिगरी गंगा धाम के ऐतिहासिक मेला का आज होगा शुभारंभ
Tigri ganga mela 2024 :श्रद्धालुओं से पटा तिगरी धाम आज होगा शुभारंभ होगा करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु मेले में पहुंचे चकुे है। मेले में मिना बाजार, झूले सर्कस भी होंगे शुरू हो जायेंगे। आज शाम 4 बजे मेले का शुभारंभ विधिवत रूप किया जायेगा। मेले पर लाखों की संख्या में पहुंच चुके है लोग।
Jagruk Youth News Desk, Amroha , Written By: Mubarik Husain,Tigri ganga mela अमरोहा। जनपद के गजरौला क्षेत्र में लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले का आज शुभारंभ होगा। अबतक लाखों श्रद्धालुओं में मेले में पहुंच चुके है। प्रशासन की तरह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं से पटा तिगरी धाम आज होगा शुभारंभ होगा करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु मेले में पहुंचे चकुे है। मेले में मिना बाजार, झूले सर्कस भी होंगे शुरू हो जायेंगे। आज शाम 4 बजे मेले का शुभारंभ विधिवत रूप किया जायेगा। मेले पर लाखों की संख्या में पहुंच चुके है लोग।
गंगा आरती, घाट पर 11 हजार दीप जलाकर होगा मेले का आगाज होगा । सांस्कृतिक प्रोग्राम, कवि सम्मेलन, गंगा अवतरण जैसे भव्य कार्यक्रम आयोजित होगें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाएं गए करीब 50 सीसीटी कैमरों से पुलिस कंट्रोल रूम से कर रही है निगरानी। रात पूजन, गंगा आराती स्थल का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण।
खबर अपडेट की जा रही है।
Published By:Mubarik Husain