UP By Election Results Live : कई सिटों पर बीजीपी आगे, कुंदरकी सीट पर सपा की इतने वोटों की बढ़त

UP By Election Results Live : उपचुनाव में 57.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। तीन लाख 24 हजार 571 मतदाताओं में से एक लाख 85 हजार 322 ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव मैदान में कुल 11 प्रत्याशी थे, लेकिन मतदान के बाद रालोद और सपा प्रत्याशी के बीच सीधे मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं। बसपा और आसपा के मतों पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। असल में उपचुनाव के नतीजों को 2027 के मुख्य चुनाव के नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 
UP By Election Results Live

Photo Credit: jagruk youth news

 करहल सीट पर सपा आगे

मैनपुरी की करहल सीट पर ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हो गई है। प्रथम चरण की गणना के बाद सपा 800 वोटों से आगे चल रही है। सपा के तेज प्रताप यादव 800 वोटों से आगे हैं। यहां भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव पिछड़ गए हैं।

up Bypoll Results 2024: सुम्बुल राना मतगणना स्थल पहुंचीं


मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर सीकरी से ही मुस्लिम मतों के रुझान की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। देखने वाली बात यह होगी कि सपा, बसपा और आसपा के बीच मुस्लिम मतों का बंटवारा हुआ है या नहीं। सीकरी में वोटों का बंटवार हुआ तो सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के लिए खतरे की घंटी बजनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल सुम्बुल राना मतगणना स्थल पहुंच चुकी हैं। रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने पहले मंदिर में माथा टेका और फिर मतगणना स्थल पहुंचीं। परिसीमन के बाद 2012 में मीरापुर विधानसभा सीट बनाई गई थी। इससे पहले मोरना के नाम से सीट थी। जानसठ सुरक्षित सीट का कुछ हिस्सा मीरापुर में शामिल किया गया, जबकि अधिकतर हिस्सा खतौली विधानसभा में शामिल हुआ।

कुंदरकी में सपा के हाजी रिजवान को बढ़त, बीजेपी के रामवीर सिंह पिछड़े

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आने वाला है। उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में समाजवादी पार्टी के हाजी रिजवान ने बढ़त बना ली है। भाजपा के रामवीर सिंह पिछड़ते दिख रहे हैं। उपचुनाव की वोटिंग के बाद कुंदरकी सीट खासी चर्चा में है। इस सीट पर 65 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं।

EVM गिनती के लिए पहुंचाईं जा रहीं


अलीगढ़ की खैर उपचुनाव में डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी। ईवीएम में पड़े मतों की गणना 14 टेबल पर होगी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में मतगणना कार्मिक एवं अन्य अधिकारी गणना हाल में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। 426 ईवीएम को 14 टेबल पर गिना जाएगा। इस प्रकार से संपूर्ण मतगणना 31 राउंड में समाप्त होगी।

Up By Election Result 2024 Live: सीसामऊ सीट पर सपा आगे


कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा आगे चल रही है। सपा उम्मीदवार को ईवीएम की पहले चरण की गिनती में नसीम सोलंकी को 4684 मत मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी को 2333 वोट प्राप्त हुए।

up Bypoll Results 2024: उपचुनाव में डाक मतपत्र की गिनती जारी


अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डाक मतपत्र की गिनती जारी है। ईवीएम से पहले डाक मतपत्र की गिनती की जा रही है। डाक मतपत्र की गिनती के बाद ईवीएम से 31 राउंड में गिनती की जाएगी।

कानपुर की सीसामऊ सीट पर आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला है। 14 मेजों पर मतगणना हो रही है। इस बीच भाजपा प्रत्याशी मतगणना स्थल पर समर्थकों के साथ पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बाबा आनंदेश्वर का आर्शीवाद लेकर आया, वो सदैव मेरे साथ हैं। आप सभी भी अपना सहयोगा रखिए। उन्होंने आगे कहा कि मेरी कर्मभूमि आपके बीच रही है। मैं संघर्षशील व्यक्ति रहा हूं…सामान्य परिवार से आता हूं। अबकी बार विरासत को खत्म करना है। उपचुनाव में गड़बड़ी करने के सपा के आरोपों पर कहा कि समाजवादी पार्टी की ये कोई नई बात नही हैं। 
सपा जब सरकार में थी, तो अपने आचरण को खुद जानती है। जैसे वो करते थे, उनके मन में भी यही है कि जो भी सरकारें आएंगी…वो भी वैसा ही करेंगी। आप लोगों के सामने कन्नौज और उससे पहले के चुनाव है, जहां प्रत्याशी को नामांकन तक भरने नहीं दिया गया था।


up by-election Result 2024: सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल सीट सपा ने फिर बढ़त बना ली है। सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे हो गए हैं। मुलायम सिंह के दामाद और BJP उम्मीदवार पीछे हो गए हैं। उधर, कुंदरकी सीट पर सपा ने बढ़त बना ली है। 

मुरादाबाद। यूपी की नौ सिटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सभी सिटों पर भाजपा और सपा की कड़ी टक्कर है। मुरादाबाद की कुन्दरकी सीट पर भी कड़ी टक्कर हुई है। आज देखना होगा किसको कामयाबी मिलेगी सारे अपडेट आपको लाइव मिलते रहेंगे।

 

कानपुर सीसामऊ का आज तय होगा विधायक

कानपुर की गल्लामंडी नौबस्ता में मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शनिवार सुबह आठ बजे से 14 मेजों पर मतगणना होगी। पहले राउंड में मतगणना की घोषणा 30 मिनट बाद होगी। गल्लामंडी में एक चबूतरे को मतगणना के लिए तैयार किया गया है। चबूतरे के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। मंडी के पहले गेट से अधिकारियों को प्रवेश मिलेगा। गल्लामंडी के दूसरे गेट से सुबह पांच बजे से मतगणना कार्मिकों को प्रवेश दिया जाएगा। हर कार्मिक की तलाशी ली जाएगी। ईवीएम की गिनती के लिए चबूतरे पर कुल 14 मेजें लगाईं गई हैं। इसी चबूतरे पर दो अतिरिक्त मेजें लगाईं गई हैं, यहां डाक मतपत्र और सर्विस मतदाता के वोटों की गिनती पहले की जाएगी। इसके बाद बूथों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। कुल 20 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी। सीसीटीवी से पूरी प्रक्रिया की निगरानी होगी। एक राउंड में 14 बूथों की गिनती एक साथ होगी।

एसीएम तृतीय (आरओ) राम शंकर ने बताया कि रेंडमाइजेशन के बाद सूची लेकर मतगणना कार्मिक गल्लामंडी पहुंचेंगे। मतगणना के दौरान हर टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी। एक टेबल पर तैनात मतगणना कार्मिक दूसरे टेबल पर नहीं जा सकेंगे। आरओ ही हर टेबल पर निरीक्षण कर सकता है।

अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों से की ये अपील


उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग और इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि शनिवार को ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो। सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें। चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी। जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें।


14 टेबल पर 24 राउंड में पूरी होगी गिनती


मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की गिनती 14 टेबल पर 24 राउंड में पूरी होगी। प्रत्येक चरण में 14 बूथ के नतीजे सामने आएंगे। नन्हेड़ा से गिनती शुरू होकर घटायन में जाकर पूरी होगी। तीसरे चरण में मुस्लिम आबादी की अधिकता वाले सीकरी गांव की गिनती से नतीजों की तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी।

 

सात महीने पहले लोकसभा चुनाव में भाजपा-रालोद का गठबंधन हुआ था। बिजनौर लोकसभा की मीरापुर सीट पर वर्तमान सांसद चंदन चौहान ने सपा के दीपक सैनी को करीब आठ हजार मतों से हराया था। विधानसभा के उपचुनाव में गठबंधन वही है, लेकिन प्रत्याशी बदल गए हैं।

 

उपचुनाव में 57.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। तीन लाख 24 हजार 571 मतदाताओं में से एक लाख 85 हजार 322 ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव मैदान में कुल 11 प्रत्याशी थे, लेकिन मतदान के बाद रालोद और सपा प्रत्याशी के बीच सीधे मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं। बसपा और आसपा के मतों पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। असल में उपचुनाव के नतीजों को 2027 के मुख्य चुनाव के नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


खैर की मतगणना के होंगे 31 राउंड


अलीगढ़ डीएम विशाख जी ने बताया कि खैर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना आज धनीपुर मंडी में प्रातः 8 बजे से होगी। ईवीएम में डाले गए मतों से पहले डाक मत पत्रों की गणना प्रारंभ होगी। एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि आरओ कक्ष में स्थापित 07 टेबलों पर डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी। ईवीएम में पड़े मतों की गणना 14 टेबल पर होगी। 426 ईवीएम को 14 टेबल पर गिना जाएगा। इस प्रकार से पूरी मतगणना 31 राउंड में समाप्त होगी।

 

From Around the web