संभल में छुआरा लूटने के लिए चली कुर्सियां, Video हुई वायरल

मामला संभल के हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन कस्बे के शादी समारोह का है.  शादी समारोह में निकाह की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छुआरे बांटने का सिलसिला शुरू हुआ. इस बीच बरात की भीड़ में शामिल कुछ युवको ने छुआरे लूटने के लिए पैकेट में हाथ डालकर पैकेट लूटने की कोशिश की.
 
ciram news

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News Desk, Sambhal, Oct 28, 2024, Written By:- Mubarak Husain , संभल । एक शादी समारोह के बीच ही छुआरा लूटने को लेकर हंगामा हो गया जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां भी फेंकी गई. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी मारपीट और घुसेबाजी का सिलसिला नहीं रुका. फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मामला संभल के हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन कस्बे के शादी समारोह का है.  शादी समारोह में निकाह की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छुआरे बांटने का सिलसिला शुरू हुआ. इस बीच बरात की भीड़ में शामिल कुछ युवको ने छुआरे लूटने के लिए पैकेट में हाथ डालकर पैकेट लूटने की कोशिश की.

इस पर लड़की पक्ष के लोग भड़क गए देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई.  इस दौरान दोनों पक्षों ने भीड़ में शामिल युवकों को रोकने की कोशिश भी की.  लेकिन छुआरों की लूट को लेकर यह विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ ही मिनट में ही पूरे बैंकट हॉल में बवाल खड़ा हो गया. मारपीट के बीच वहां मौजूद भीड़ ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां भी फेंकनी शुरू कर दी.

 सूचना मिलने पर पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. हालांकि इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. लोगों ने पुलिस के सामने भी मारपीट का सिलसिला जारी रखा. हालांकि पुलिसकर्मियों की कड़ी 


हयातनगर थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि श्सरायतरीन इलाके में स्थित हिना पैलेस में शादी समारोह के दौरान विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी. जहां निकाह के दौरान छुहारे के पैकेट में हाथ डालने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्षों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. लेकिन पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ निरोध आत्मक कार्रवाई अपने स्तर पर कर रही है.श्

From Around the web