मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा होने से बाल-बाल टल गया। एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों की सतर्कता और RPF जवानों की फुर्ती ने उसे मौत के मुंह से खींच लिया। ये घटना देखकर हर कोई सहम गया, लेकिन अच्छी बात ये है कि युवक अब सुरक्षित है और उसका इलाज चल रहा है।
क्या हुई पूरी घटना?
गुरुवार की रात मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। एक युवक रेलवे ट्रैक पर चला गया और ऐसा लग रहा था कि वो आत्महत्या करने की नीयत से वहां पहुंचा है। ट्रैक पर युवक को देखते ही आसपास मौजूद लोग चिल्लाने लगे और शोर मचाने लगे। लोगों का शोर सुनकर सबकी नजरें उस तरफ गईं।
इसी बीच लाइन पर एक मालगाड़ी तेजी से आ रही थी। अगर समय पर कुछ नहीं होता तो बड़ा हादसा हो जाता। लेकिन लोगों के शोर और सतर्कता से मालगाड़ी को समय रहते रोक दिया गया। ट्रेन रुकते ही मौके पर तैनात रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवान हरकत में आ गए।
RPF जवानों की बहादुरी से बची जान
RPF के जवानों ने बिना एक पल गंवाए तुरंत एक्शन लिया। वे दौड़कर ट्रैक पर पहुंचे और युवक को पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक उस समय घायल हालत में था, शायद ट्रैक पर गिरने या किसी वजह से चोट लगी थी। जवानों ने फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार अब वो खतरे से बाहर है।
ये पूरी घटना कुछ ही मिनटों में घटी, लेकिन RPF की तत्परता और साहस ने न सिर्फ युवक की जान बचाई बल्कि एक बड़े रेल हादसे को भी रोक दिया। अगर मालगाड़ी नहीं रुकती तो न जाने क्या होता। स्टेशन पर मौजूद लोग RPF जवानों की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। एक यात्री ने कहा, “ये जवान सच में हीरो हैं, इन्होंने एक जिंदगी बचा ली।”
क्यों करते हैं लोग ऐसा कदम?
ऐसी घटनाएं सुनकर दिल बैठ जाता है। अक्सर पारिवारिक झगड़े, नौकरी का तनाव या मानसिक परेशानी की वजह से लोग ऐसा कदम उठा लेते हैं। लेकिन याद रखिए, जिंदगी बहुत कीमती है और हर समस्या का हल होता है। अगर कोई परेशान है तो परिवार से बात करें, हेल्पलाइन पर कॉल करें। आत्महत्या कभी समाधान नहीं है।
RPF की इस मुस्तैदी से एक बार फिर साबित हो गया कि हमारे सुरक्षा बल दिन-रात हमारी रक्षा के लिए तैयार रहते हैं। मुरादाबाद स्टेशन पर ये घटना सबके लिए सबक है कि रेलवे ट्रैक पर सावधानी बरतें और दूसरों की मदद के लिए भी आगे आएं।
ये घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग RPF को सलाम कर रहे हैं। उम्मीद है युवक जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएगा और आगे की जिंदगी अच्छे से जिएगा।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल