Sapna bhabhi Video : सपना चौधरी ने काटा गदर

Jagruk youth News (Sapna bhabhi Video) जब भी कहीं डांस की बात आती है तो सपना का नाम सबसे पहले आता है। सपना चौाधरी लोगों की चहेती डांसर हैं। उनका डांसिंग स्टाइल भी काफी यूनिक है। सपना चौधरी का डांस (Sapna Choudhary ka Dance) कहीं भी हो, हजारों की भीड़ जमा हो जाती है। लोगों के पैर रखने तक की जगह नहीं रहती।

Sapna bhabhi Video
Sapna bhabhi Video

Sapna bhabhi Video : देशभर में लोकप्रिय हुईं सपना

सपना चौधरी किसी एक राज्य तक सीमित नहीं हैं। उनका डांस देश ही नहीं, विदेशों में भी इंजॉय किया जाता है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance)का यूनिक डांस फैंस की पहली पसंद होता है। इन दिनों सपना चौधरी का एक ऐसा ही डांस वीडियो छाया हुआ है, जिसे पहली बार में देखते ही लोग दीवाने हो जाएंगे।

Sapna bhabhi Video :वन टू वन कमर हिलाकर कर दिया दीवान

सपना चौधरी ने 28 की उम्र में पूरी एनर्जी के साथ हरियाणवी गाने जले पर गजब का डांस किया है। स्टेज से ठुमकों का चक्कर चलाकर सपना चौधरी ने लोगों को क्रेजी कर दिया है। सपना चौधरी ने जब वन टू वन कमर हिलाई तो लोग भी दीवाने हो गए। सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance)की दीवानगी रोजाना बढ़ती ही जा रही है।

सपना चौधरी के इस डांस की फैंस ने जमकर तारीफ की है। लोगों ने सपना चौधरी का डांस देख तारीफों के पुल बांध दिए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि मैडम वाही एनर्जी आज भी। बता दें कि सपना चौधरी कुछ दिन स्टेज से दूर रही थीं, लेकिन जब लौटीं तो धमाकेदार डांस से लोगों फिर दीवाना बनाना शुरू कर दिया है।

Sapna bhabhi Video : गांव की स्टेज से बॉलीवुड तक पहुंची सपना चौधरी

सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) कभी कुछ ही क्षेत्र में जानी जाती थीं। सपना चौधरी ने गांवों की स्टेज से गायकी से शुरुआत की थी, लेकिन एक दिन उन्हें डांस का मौका मिला और वहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा।

उनका पहला ही डांस हिट हो गया। फिर तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) देखेते ही देखते इतनी हिट हो गईं कि लोग उनके डांस के लिए बेताब नजर आने लगे। बिग बॉस में भी सपना चौधरी को बुलाया गया, जहां के बाद सपना चौधरी ने बॉलीवुड में भी जलवा बिखेरा।

RC Upadhyay Video : RC उपाध्याय ने स्टेज पर किया धांसू डांस

Leave a Comment