Jagruk youth News “Sapna Choudhary Video 2025” डांस की दुनिया में डांसिंग क्वीन के नाम से जानी जानें वालीं सपना चौधरी आज पूरे देश में हिट डांसर है। उनके सामने बहुत सारी नई डांसर आई, लेकिन सपना चौधरी का जो डांस है वह सबसे अलग है।
सपना चौधरी अपने डांस में बहुत ही शालीन तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन करती हैं। उनके डांस को देखकर लोग मदहोश हो जाते हैं। सपना चौधरी के डांस में उनके एक्सप्रेशंस उनकी अदाएं, उनकी आंखों के इशारे लोगों को बहुत ही प्यारे लगते हैं।
“Sapna Choudhary Video 2025” मुश्किलों भरा रहा है सपना का जीवन
सपना चौधरी ने डांस की शुरुआत किसी शौक के तौर पर नहीं की, बल्कि मजबूरी में की थी। सपना चौधरी बचपन से ही पढ़ लिखकर अफसर बनना चाहती थी, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया। उनके सर से पिता का साया उठा तो घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। जिस जिम्मेदारी को सपना चौधरी ने बखूबी निभाया।
“Sapna Choudhary Video 2025” शुरुआत में रागिनी गाती थी सपना
सपना चौधरी शुरुआत में रागनी गाती थी, उन्होंने अपने पिता के देहांत के बाद एक आर्केस्ट्रा ग्रुप को ज्वाइन किया था। इसके बाद हरियाणा के गांव में स्टेज पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपनी गायकी का परिचय दिया।
सपना चौधरी अच्छा गाती थीं, लेकिन फिर एक दिन ऐसा हुआ कि उनकी डांस में एंट्री हो गई और सपना चौधरी का जीवन पूरी तरह बदल गया।
“Sapna Choudhary Video 2025” इस गाने से हिट हुई सपना
सपना चौधरी ने जब डांस की शुरुआत की तो वह 21 साल की थीं, दरअसल हुआ यह कि जहां सपना चौधरी रागिनी गाने के लिए गई थीं, वहां रागनी कंपटीशन में आइटम सॉन्ग पर डांस करने के लिए जिस डांसर को बुलाया गया था, वह नहीं पहुंची।
फिर सपना चौधरी के कंधों पर एक डांस की जिम्मेदारी आ गई। सपना चौधरी ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और जोबन का भरोटा गाने पर ऐसा गजब का डांस किया कि सपना चौधरी के डांस की हर जगह डिमांड होने लगी।
“Sapna Choudhary Video 2025” छा गया पहली बार किया हुआ डांस
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने जब यह डांस किया तो फिर हर रागनी कंपटीशन में सपना चौधरी के डांस की डिमांड बढ़ने लगी। उनका पहला ही डांस वीडियो इतना वायरल हुआ कि हरियाणा और आसपास के इलाकों में सपना चौधरी के नाम का सिक्का चलने लगा।
हर कोई सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए बेताब रहने लगा। धीरे-धीरे सपना चौधरी ने रागिनी गानी छोड़कर फिर डांस में ही अपना करियर शुरू कर दिया। यहीं से हिट डांस से सपना चौधरी को दौलत और शोहरत मिली। हालांकि इसके बाद तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर किया गया डांस ने सपना चौधरी को वर्ल्ड वाइड फेमस किया।
“Sapna Choudhary Video 2025” सपना चौधरी की फीस जानकर रह जाओगे हैरान
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने शुरुआती दिनों में बहुत कम फीस चार्ज करती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआत में सपना चौधरी एक डांस शो के लिए 3100 रुपये लेती थीं, लेकिन आज के समय में सपना चौधरी के डांस के लिए लोग मुंह मांगे पैसे देने को तैयार है। बताया जाता है कि सपना चौधरी एक डांस शो के लिए 20 से 50 लख रुपए तक चार्ज करती है।