Saurabh Murder Case : मुस्कान-साहिल ने इस मूवी को देखकर बनाया था प्लान

मेरठ : Saurabh Murder Case: चाकू से हत्या करने का आइडिया भी यू-ट्यूब से ही लिया। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रख सीमेंट डालने का आइडिया साहिल का था। अब दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं।

उसने अपने पति सौरभ की हत्या करने के तरीके यूट्यूब पर खोजे और इसके लिए उसने बॉलीवुड फिल्म हसीन दिलरुबा के दोनों भाग भी देखे। हत्या को अंजाम देने के बाद शव को ठिकाने लगाने की पूरी योजना साहिल ने बनाई थी।

Meerut News
Meerut News

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौरभ की हत्या करने से पहले मुस्कान और साहिल ने हत्या के तरीके जानने के लिए यू-ट्यूब खंगाला। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे। चाकू से हत्या करने का आइडिया भी यू-ट्यूब से ही लिया। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रख सीमेंट डालने का आइडिया साहिल का था।

 

अब दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, जब उन्हें जेल लाया गया, तो उन्होंने एक ही बैरक में रहने की मांग की थी, लेकिन जेल प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि पुरुष और महिलाओं की बैरक अलग होती हैं और उन्हें अलग-अलग रखा जाएगा।

meerut
meerut

हत्या के बाद सौरभ के शव को एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील करने का आइडिया साहिल का था। योजना यह थी कि बाद में मजदूरों को बुलाकर यह ड्रम उठवाकर कहीं और फेंक दिया जाएगा, जिससे किसी को शक न हो। लेकिन जब मुस्कान और साहिल ने शव से भरे ड्रम को उठाने की कोशिश की, तो वे उसे हिला भी नहीं पाए।

यह भी पढ़ें-

Meerut News : मेरठ में मुस्कान का इस लिये होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट !

Merchant Navy Officer Murder : कई अन्य मर्दो के साथ अय्याशी करती थी मुस्कान, ऐसे खुला राज

Leave a Comment