Jagruk Youth News: बदायूं। डांसर मुस्कान के शव की पहचान का इकलौता वारिस और कोई नहीं उसका चार साल का मासूम बेटा शोहेब होगा। 40 दिन तक डांसर का शव गड्ढे में दफन रहने के कारण पूरी तरह गल चुका था। पुलिस अब डांसर के चार साल के बेटे का डीएनए टेस्ट कराएगी। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर डांसर के मौत की वजह सामने आई है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव गालम पट्टी निवासी डांसर मुस्कान (28) की 19 फरवरी की रात उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी निवासी उसके पति रिजवान ने नरऊ गांव के राधेश्याम उर्फ हलवाई और रामऔतार उर्फ विनेगा की मदद से हत्या कर दी थी। रिजवान ने दोनों को इसके एवज में 70-70 हजार रुपये दिए थे।
40 दिन बाद बरामद हुआ कंकाल
इधर, मुस्कान के मामा ने रिजवान के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात रिजवान को गिरफ्तार किया। 40 दिन बाद रविवार सुबह उसकी निशानदेही से उझानी के गांव नरऊ के खेत के पास से एक गड्ढे से मुस्कान का कंकाल बरामद किया था।
पुलिस की पूछताछ में रिजवान ने बताया था कि उसकी पहली पत्नी जैनेब ग्राम प्रधान है। जबकि उसने चार पहले मुस्कान से निकाह कर लिया था। मुस्कान से उसका एक चार साल का बेटा शोहेब भी है। पुलिस ने डांसर हत्याकांड का खुलासा करने के बाद रिजवान समेत तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया था।
पुलिस ने हत्याकांड की विवेचना शुरू कर दी है। इधर, पुलिस विधिक कार्रवाई के चलते डांसर के शव की सटीक पहचान के लिए उसके बेटे का डीएनए टेस्ट कराएगी। इसके लिए पुलिस ने डांसर के शव के नमूने भी प्रिजर्व कराए हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डांसर की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डांसर के बाएं पैर की हड्डी कटी निकली है। इससे आशंका जताई जा रही है कि कातिलों ने हत्या के दौरान डांसर के पैर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया होगा।
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि साक्ष्य बतौर डांसर मुस्कान के शव के लिए नमूने व उसके मासूम बेटे के डीएनए नमूनों को लेकर लैब भेजा जाएगा।