India vs England : भारतीय टीम ने 21वीं सदी में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Jagruk youth news-India vs England : भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में अभी 1-2 से पीछे चल रही है। टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और रनों की बरसात की है। पांचवें टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई है। जायसवाल ने शतक लगाया है। वहीं आकाश दीप अर्धशतक लगाकर आउट हुए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

India vs England : टेस्ट सीरीज में हुआ कमाल

भारत और इंग्लैंड बीच जारी टेस्ट सीरीज में अभी तक कुल 18 बार शतकीय साझेदारी हो चुकी है। जो 21वीं सदी में सबसे ज्यादा है। वहीं 21वीं सदी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टेस्ट सीरीज में 18 बार शतकीय साझेदारी हुई हो। इससे पहले साल 2003-04 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, तब उस सीरीज का आखिरी मुकाबला साल 2004 में खेला था। उस सीरीज में 17 बार शतकीय साझेदारियां हुई थीं। अब 21 साल पुराना ये रिकॉर्ड भी टूट गया है।

India vs England : शुभमन गिल ने सीरीज में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन भारतीय कैप्टन शुभमन गिल ने बनाए हैं। उन्होंने 5 मैचों में कुल 754 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से चार शतक निकले हैं। वहीं केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में कुल 532 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल रहे हैं। ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने सीरीज के चार मैचों में 479 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक लगाए हैं।

India vs England : जडेजा और सुंदर ने की है अच्छी बल्लेबाजी

दूसरी तरफ निचले क्रम पर उतरने वाले रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी कमाल की बल्लेबाजी की है। इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करवा पाई थी। जडेजा ने 463 रन और सुंदर ने 231 रन बनाए थे। ये दोनों प्लेयर्स सीरीज में एक-एक शतक लगा चुके हैं।

India vs England : भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में धमाकेदार वापसी की और मैच 336 रनों से अपने नाम कर लिया। तीसरे टेस्ट मैच में भारत के पास जीतने का मौका था, लेकिन उसे 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। अब अगर भारतीय टीम पांचवां टेस्ट मैच जीत जाती है, तो वह सीरीज में बराबरी हासिल कर लेगी।