KL Rahul : तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहली पारी में शतक जमाया। राहुल ने पहले टेस्ट मैच में भी शतकीय पारी खेली थी। हालांकि अब तीसरे टेस्ट मैच में भी राहुल के बल्ले से शतक निकला है। राहुल ने तीसरे दिन अपनी शानदार बल्लेबाजी से समा बांध दिया और इंग्लिश टीम के खिलाफ महफिल लूट ली।
केएल राहुल ने 177 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली
केएल राहुल ने 177 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह 67.1 ओवर में शोएब बशीर का शिकार बन गए। उन्होंने 13 चौके भी अपने नाम किए। राहुल ने पहले टेस्ट मैच में भी भारत के लिए शतक जमाया था। राहुल लगातार भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपनी इस पारी में भी उन्होंने लगभग सभी दिशा में शॉट खेला। लॉर्ड्स के मैदान पर केएल राहुल ने अपनी आखिरी तीन पारियों में 2 शतक बना चुके हैं। इसके अलावा इसी मैदान पर वह 2 शतक लगाने वाले भारत के पहले सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं।
खास लिस्ट में बनाई जगह
केएल राहुल इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर चुके हैं। सचिन ने अपने करियर में इंग्लैंड की सरजमीं पर 4 शतक बनाया था। वहीं अब केएल राहुल भी 4 शतकों के साथ इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। हालांकि इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ का नाम सबसे ऊपर है। उनके नाम 6 शतक दर्ज हैं।
- IND vs ENG : शुभमन गिल ने तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का तोड़ा खास रिकॉर्ड, जानें
- Gold Price Today 12 july 2025 : सोने की कीमतों में गिरावट, इतना सस्ता हुआ गोल्ड, चेक करें आज के ताजा भाव
- Harayan News : परियोजनाओं के गुणवत्ता में कोई भी समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : CM
- Amazon Prime Day Sale : सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन, फ्रिज, एसी समेत कई आइटम
- IND vs ENG : नई गेंद को लेकर दिग्गजों ने शुभमन गिल को घेरा, बताया कप्तानी में कहां हुई चूक