“UP Board Topper 2025” हाईस्कूल में यश प्रताप और इंटर में महक जयसवाल ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

Jagruk youth news-UP Board Topper 2025 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा में जालौन के यश प्रताप ने टॉप किया है। जबकि, इंटर (12वीं) में प्रयागराज की महक जयसवाल ने पूरा राज्य में पहला स्थान हासिल किया है।

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर

इस साल प्रयागराज की महक जायसवाल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा में 97.20% अंक हासिल करके टॉपर बनी हैं। उन्होंने बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है। इसके अलावा अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव और प्रयागराज की शिवानी सिंह संयुक्त रूप से सेकेंड टॉपर रहे हैं।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं टॉपर

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा 2025 में इस साल जालौन के यश प्रताप ने टॉप किया है। रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा राज्य में दूसरा स्थान इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक यादव को मिला है। दोनों ही संयुक्त रूप से सेकेंड टॉपर बनें हैं। वहीं, मुरादाबाद की ऋतु गर्ग और अर्पित वर्मा कक्षा 10वीं के थर्ड टॉपर रहे हैं।

कक्षा 10वीं पासिंग प्रतिशत: 90.11%

इस साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का पासिंग प्रतिशत 90.11% रहा, जो पूरे राज्य में मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।

 

कक्षा 12वीं पासिंग प्रतिशत: 81.15%

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पासिंग प्रतिशत 81.15% दर्ज किया गया है, जो इंटरमीडिएट परीक्षाओं में छात्रों की उपलब्धियों को दर्शाता है।

 

Leave a Comment