Moradabad Road Accident : मुरादाबाद में मातम, दावत से लौट रही दो सगी बहनों की सड़क हादसे में मौत

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

Moradabad Road Accident : मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों भरे माहौल को गम में बदल दिया। बिजनौर में रिश्तेदार के घर दावत खाकर लौट रहे एक परिवार की बाइक को तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

आलमपुरी गांव के पास काल बना टैंकर

हादसा बिजनौर के नूरपुर से मुरादाबाद लौटते समय आलमपुरी गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, कांठ थाना क्षेत्र के साहूपुर गांव निवासी नफीस अहमद की दो बेटियां, गुलिस्ता खातून (24) और गुलफ्शा खातून (20), अपने बहनोई हैदर अली के साथ बाइक पर सवार थीं। वे नूरपुर में एक रिश्तेदारी में आयोजित दावत से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित टैंकर ने बाइक को रौंद दिया।

टक्कर इतनी भीषण कि दूर जा गिरे सवार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टैंकर की रफ्तार बहुत तेज थी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद आरोपी टैंकर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में सन्नाटा: पिता के सिर से उठा दो बेटियों का साया

जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने गुलिस्ता और गुलफ्शा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाइक चला रहे हैदर अली की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद के हायर सेंटर रेफर किया गया है। दो जवान बेटियों की मौत की खबर सुनते ही पिता नफीस अहमद और परिवार में कोहराम मच गया है।

पुलिस की कार्रवाई और फरार टैंकर की तलाश

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार टैंकर और उसके चालक की पहचान की जा सके।