टनकपुर में बनने वाले टर्मिनल की भूमि का CM धामी ने किया निरीक्षण
Sun, 15 Jan 2023

Latest Uttarakhand News In Hindi: टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चंपावत भ्रमण के दूसरे दिन टनकपुर में बनने वाले टर्मिनल की भूमि का निरीक्षण किया। परिवहन निगम की 106 बीघा भूमि पर 56 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने भूमि के निरीक्षण के दौरान डीपीआर और नक्शे को विस्तार से देखते हुए जिलाधिकारी से आवश्यक जानकारी खूबसूरत तरीके से निर्माण कराए जाने और उसमें श्रद्धालुओं और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।