CM धामी ने छात्र-छात्राओं को फूलदेई पर्व की दी शुभकामनाएं

 
uttarakhand news

Uttarakhand news: देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गैरसैंण स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैंण में सुदृढ़ीकरण, आर्ट-क्राफ्ट कक्ष एवं पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम जो छात्र देखने से रह गए अगर वह अभी भी उसे देखेंगे तो उनका अच्छा मार्गदर्शन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में आज बहुत सारे काम हो रहे हैं और इसे लागू करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत , विधायक अनिल नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

From Around the web