CM धामी ने सरखेत में राहत कार्यों का किया निरीक्षण

 
cm dami

Uttarakhand news: देहरदून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरखेत (मालदेवता) प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित भैंसवाड़ा एवं छमरौली के 13 परिवारों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए। मुख्यमंत्री  धामी ने अधिकारियों को क्षेत्र में चल रहे कार्यों में तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने क्यारा-धनोल्टी मार्ग के अवशेष 04 किमी मोटर मार्ग का निर्माण जल्द करवाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मालदेवता के समीप लालपुला एस सिला-मोलधार- सुवाखोली मोटर मार्ग के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत  दीपक पुंडीर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

From Around the web