जनजातीय समाज का राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान हैः CM धामी

 
Khatima Hindi News

Khatima News:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  खटीमा में आयोजित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महासम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज का राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दलित और वनवासी समाज के लिए अस्तित्व, अस्मिता और आत्मनिर्भरता का जो मंत्र दिया था उसका आज संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अक्षरशः पालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले राजनीतिज्ञों में दलित और जनजातीय समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक राजनैतिक इच्छाशक्ति की कमी थी, उन्होंने इस समाज के व्यावसायिक हितों पर कोई ध्यान नहीं दिया और दिखावे तक ही दलित समाज के विकास की बात किया करते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को आत्मसात कर आगे बढ़ रही है।

कार्यक्रम में सांसद  अजय टम्टा, एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा, एसडीएम रविंद्र बिष्ट, तुषार सैनी, अध्यक्ष मण्डी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री  धामी ने नगला तराई में स्वर्गीय धन सिंह के आवास पहुंचकर लगभग 90 वर्षीय बूढ़ी आमा नन्दा देवी का हाल-चाल जाना और आशीर्वाद लिया।

From Around the web