तिगरी गंगा मेले के लिये रेलवे ने कई एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनों के अतिरक्ति ठहराव की व्यवस्था, जानें
अमरोहा। नेटवर्क
तिगरी गंगा मेले को लेकर रेलवे ने गंगा किनारे वाली रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के अतिरक्ति ठहराव की व्यवस्था की है। दिल्ली रूट पर गढ़ व कांकाठेर और बरेली रूट पर रामगंगा ब्रिज, राजघाट के अलावा बालावाली स्टेशनों पर गुजरने वाली तमाम ट्रेनों का दो मिनट का अस्थाई स्टॉपेज रहेगा।
छह से 10 नवंबर तक चलने वाली व्यवस्था की शुरुआत शनिवार आधी रात के बाद से लागू हो जाएगी। इन स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनों में काशी विश्वनाथ, राज्यरानी, आला हजरत, बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी, दिल्ली-काठगोदाम संपर्कक्रांति समेत 37 ट्रेनें है। यात्रियों की सुविधा के लिए दो पैसेंजर ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगेंगे। साथ ही दो ट्रेनों का विस्तार दिया गया है। रेलवे का कहना है कि कार्तिक मेले के चलते ट्रेनों के मेले वाले प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज निर्धारित किए गए है। रात के बाद ही से ही गाड़ियों का ठहराव शुरु हो जाएगा।
रेलवे की अस्थाई व्यवस्था
स्टापेज स्टेशन-
कांकाठेर- नौचंदी, काशी, आला हजरत, बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी, अवध आसाम, राज्यरानी,लालकुंआ -आनंद विहार, काठगोदाम संपर्क क्रांति, दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर।
गढ़मुक्तेश्वर- राज्यरानी, आला हजरत, अवध आसाम, पदमावत, दिल्ली-अयोध्या व लालकुंआ-आनंद विहार
राजघाट व रामगंगा ब्रिज- बरेली-लोक मान्य तिलक(दादर एक्सप्रेस)
बालावाली स्टेशन- सियालदाह एक्सप्रेस
जुड़ेंगे कोच-
बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर में दो व अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर में एक अतिरिक्त कोच
ट्रेनों का विस्तार
अलीगढ़-गजरौला को कांकाठेर, मुरादाबाद-गाजियाबाद को दिल्ली व बुलंदशहर-तिलक ब्रिज मेमू को गढ़ से हापुड़ के बीच चलेगी।