अमरोहा मे देशभर से दरगाह शाह विलायत के उर्स में जुटेंगे अकीदतमंद

अमरोहा। नेटवर्क
यूपी के अमरोहा जनपद में दरगाह शाह विलायत के सालाना उर्स रविवार को शुरू हो रहा है। इस दौरन देशभर से अकीदतमंदों की भीड़ जुटेगी। रविवार से शुरू होने वाले उर्स को लेकर शुक्रवार को दिनभर तैयारियां चलती रहीं। चार दिवसीय उर्स में रोजाना ही बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होंगे।
दरगाह शाह विलायत के मुतावल्ली हसन शुजा के मुताबिक उर्स के आयोजन को लेकर तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है। कोरोना से बचाव के मद्देनजर इस बार कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने को लेकर विशेष इंतजामात किए गए हैं। सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने की अनिवार्यता व सेनेटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
बिच्छू वाली ज्यारत के नाम से मशहूर है दरगाह शाह विलायत
दुनियाभर में बिच्छू वाली ज्यारत के नाम से मशहूर दरगाह शाह विलायत पर हर साल इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रजब के महीने में उर्स का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही दरगाह आपसी सौहार्द की मिसाल भी है। सभी संप्रदायों के लोग यहां पहुंचकर मन्नत मांगते हैं। कुल शरीफ के साथ 23 फरवरी को उर्स का समापन किया जाएगा।