संभलः होमवर्क न करने पर इस स्कूल में छात्र को बुरी तरह पीटा, सुनाई देना बंद हुआ

 
Sambal news

संभल। मुबारक हुसैन

एक शिक्षक ने छात्र द्वारा होमवर्क पूरा नहीं होने पर उसकी इतनी पिटाई कर कि छात्र को सुनाई देना बंद हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया कराया है। वहीं आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदम दर्ज कर लिया है। 

मामला संभल जनपद के गन्नौर के दीनानाथ अग्रवाल मेमोरियल इंटर कालेज का है। जानकारी के अनुसार 
थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया हाल के प्रमोद कुमार का 14 वर्षीय बेटा देव कुमार दीनानाथ अग्रवाल मेमोरियल इंटर कालेज गुन्नौर में सातवीं कक्षा का छात्र है। छात्र के भाई राजीव कुमार का कहना है कि सोमवार की सुबह को उसका छोटा भाई देव कुमार पढ़ने के लिए स्कूल गया था। अंग्रेजी विषय का होमवर्क नहीं करने पर अंग्रेजी विषय के शिक्षक ने बेरहमी से देव कुमार की पिटाई कर दी। 

जब वह पढ़ने के बाद घर पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ गई। कानों से आवाज आनी भी बंद हो गई। राजीव कुमार अपने छोटे भाई को लेकर थाने पहुंचा और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी वीपी सिंह पूनिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिक्षक दीपक माथुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्र का उपचार चल रहा है। 

From Around the web