UP Board Result 2022:​​​​​​​जून के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 जून में जारी होने की संभावना है.
 
UP Board Result 2022:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल 2022 में खत्म हो गई थीं. उसके बाद 3 चरणों में यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2022 शुरू हुई थी. यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बेसब्री से अपने रिजल्ट के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जून के दूसरे सप्ताह तक यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 घोषित किया जा सकता है. 

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 जून में जारी होने की संभावना है. सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट नचउेच.मकन.पद चेक करते रहें. इस परीक्षा के लिए 51,92,689 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. यूपी बोर्ड रिजल्ट नचतमेनसजे.दपब.पद पर भी चेक किए जा सकते हैं.

बोर्ड ने जारी किए निर्देश
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित रहे छात्रों की लिस्ट मांगी है. इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को कुछ समय पहले पत्र भेजा गया था. स्कूलों से कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल मार्क्‍स और कक्षा 10वीं के खेल और फिजिकल एजुकेशन विषय में हासिल किए गए अंक पहले ही मांगे गए थे.


प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद आएगा रिजल्ट
इस साल यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जा रही है. यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. इनके खत्म होते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है. अब उनमें प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक जोड़े जाएंगे.

From Around the web