Amroha News : अमरोहा पत्नी के दुपट्टे के सहारे लटका मिला युवक का शव

मामला जनपद अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव खरसोली का है। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय धर्मपाल का शव जंगल में गेहूं के खेत में शहतूत के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था।
 
amroha news

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News, Amroha अमरोहा। एक युवक का पेड़ पर शव मिलने पर सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है।मामला जनपद अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव खरसोली का है। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय धर्मपाल का शव जंगल में गेहूं के खेत में शहतूत के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था।

खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों की नजर जब पेड़ पर लटके शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना गांव में दी। पेड़ पर शव लटका मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।

मृतक के भाई जयपाल सिंह ने बताया कि मृतक दोपहर खेत पर सिंचाई करने के लिए निकला था। भाई के ससुराल वाले अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। उनकी पत्नी भी हमेशा गाली गलौज करती रहती थी। ससुराल वाले उनकी पत्नी को दोपहर लिवाकर ले गए थे।

 थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला सुसाइड का है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

From Around the web