Amroha News: कोविड में पूरी दुनिया को भारत ने राशन उपलब्ध करायाः डॉ सुधीर गिरी

Amroha News: श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ,"कृषि आधारित सुदृढ़ अर्थव्यवस्था से शिखर की ओर भारत" विषय पर संगोष्ठी।"उन्नत कृषि एवं विश्व में सबसे उपजाऊ भूमि होने के कारण ही भारत को पूर्व में ही सोने की चिड़िया कहा जाता था
 
amroha news

Amroha News: श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ,"कृषि आधारित सुदृढ़ अर्थव्यवस्था से शिखर की ओर भारत" विषय पर संगोष्ठी।"उन्नत कृषि एवं विश्व में सबसे उपजाऊ भूमि होने के कारण ही भारत को पूर्व में ही सोने की चिड़िया कहा जाता था- प्रो. यशवीर सिंह विख्यात शिक्षाविद एवं पूर्व प्रोफेसर जेएनयू, पूर्व अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार +कैबिनेट मंत्री) एवं प्रधान सलाहकार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी, पीवी नरसिम्हा राव, श्री चंद्रशेखर, विश्वनाथ प्रताप सिंह। मुख्य अतिथि।


"मजबूत कृषि एवं खाद्यान्न अर्थव्यवस्था के दम पर कोविड जैसी वैश्विक महामारी में भी भारत ने न सिर्फ अपने लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए दवाइयां, वैक्सीन जरूरी राशन एवं खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराकर भारत को दुनिया के सिरमौर होने का एहसास कराया- डॉ सुधीर गिरी अध्यक्ष वेंकटेश्वरा समूह।"प्रतीकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने प्रधान सलाहकार प्रोफेसर वीपीएस अरोड़ा एवं प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव के साथ मिलकर पगड़ी पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथि को किया सम्मानित।

From Around the web