अमरोहाः टिकैत ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला, कहा देश के हालात बेहद खराब हैं यह समझना पड़ेगा

 
amroha-news

अमरोहा। नेटवर्क 


किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन सरकारों ने एक से दूसरी बिरादरी को लड़ाने और तोड़ने का काम किया है। देश के हालात बेहद खराब हैं यह समझना पड़ेगा। पिछले एक साल से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन यह सरकार आरोप लगाने के अलावा कुछ और नहीं कर रही है। 

अमरोहा के जोई के मैदान में किसान महापंचायत आयोजित की गई। इन लोगों ने आंदोलन में शामिल हुए सरदारों को खालिस्तानी बता दिया। जबकि मुसलमानों को पाकिस्तानी घोषित कर दिया। जब यहां के लोग धरने में शामिल हुए तो आंदोलन जाटों का बता दिया। इन्होंने उत्तर प्रदेश के भीतर हिंदू मुस्लिम के दंगे कराए। यह लोग हरियाण के अंदर गए तो वहां जाट और नॉन जाट की राजनीति की। 


गुजरात के भीतर पटेल और नॉन पटेल की राजनीति की। ये सरकारें तोड़-फोड़ पर विश्वास करती हैं। भाजपा ने बिहार में पहुंचकर लालू यादव का परिवार तोड़ा और यूपी में मुलायम सिंह के परिवार को तोड़ डाला। ये आरएसएस के लोग बेहद खतरनाक हैं, इनसे बचके रहो। इस दौरान किसानों की भीड़ देखकर राकेश टिकैत गदगद दिखे। इससे पहले पदाधिकारियों ने राकेश टिकैत को हल और हुक्का देकर सम्मानित किया।
 

From Around the web