कांग्रेस और रालोद को बसपा ने दिया झटका, इमरान मसूद के सगे भाई समेत दो नेता बसपा में शामिल

 
bsp

लखनऊ। नेटवर्क 

 बहुजन समाज पार्टी ने रालोद और कांग्रेस को झटका दिया है। बसपा ने दोनों ही पार्टियों से एक-एक नेताओं को पार्टी में शामिल किया है। खास बात यह है कि इस दलबदल से सपा को भी झटका लगेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस छोड़कर सपा का दामन थामने वाले इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद ने बसपा का दामन थाम लिया है।


बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को ट्वीट करके इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। मयावाती ने ट्वीट किया, मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज़्ज़मां के बेटे सलमान सईद ने 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की और कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

अगले ट्वीट में कहा गया, इनके साथ ही, सहारनपुर जिले के पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे और इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी कल लोकदल छोड़कर, बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। बीएसपी प्रमुख ने इनको गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है।
 

From Around the web