जिलाधिकारी ने 4 प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण, शिक्षकों को सुधार किये दी हिदायत

Amroha News: अमरोहा। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने विकास खण्ड जोया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जोई ,प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर , संविलियन विद्यालय मसूदपुर नवादा ,उच्च प्राथमिक , विद्यालय फरासपूरा सहित 04 विद्यालयों का निरीक्षण किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति पंजीकरण के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति अध्यापकों की उपस्थिति दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय फर्नीचर विद्यालय में टॉयली करण संक्रामक वीमारियों के बारे में जागरूकता साफ सफाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया ।
 
amroha dm

Amroha News: अमरोहा। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने विकास खण्ड जोया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जोई ,प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर , संविलियन विद्यालय मसूदपुर नवादा ,उच्च प्राथमिक , विद्यालय फरासपूरा सहित 04 विद्यालयों का निरीक्षण किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति पंजीकरण के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति अध्यापकों की उपस्थिति दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय फर्नीचर विद्यालय में टॉयली करण संक्रामक वीमारियों के बारे में जागरूकता साफ सफाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कक्षाओं में भ्रमण कर छात्र-छात्राओं से पहाड़े अंग्रेजी में बच्चों व उनके माता-पिता के नाम को बोर्ड में लिखवा कर अंग्रेजी शिक्षा की जानकारी को परखा। विद्यालयों में बच्चों से पहाड़े  अंग्रेजी के सेंटेंस निबन्ध पर सवाल जवाब कर जिलाधिकारी ने  अध्यापकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने के निर्देश दिए। कहा कि लग रहा है कि आप लोग पूरी रुचि के साथ विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा नहीं दे पा रंहे हैं। निर्देशित करते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी यह विशेष ध्यान देंगे की अध्यापकों की एंट्री उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर ही दिया जाए ।

जिन अध्यापकों द्वारा शिक्षण में लापरवाही की जा रही है पढ़ाने में रुचि नहीं ली जा रही है बच्चों के सीखने की क्षमता में वृद्धि नहीं हो रही है। शिक्षण कार्य मे गुणवत्ता के आधार पर ही उनकी एंट्री दिया जाए । उन्होंने सभी अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विषय को बच्चों को गंभीरता के साथ पढ़ाया जाए यह सुनिश्चित हो कि सभी अध्यापक समय से आए और विद्यालय में समय तक रहकर गुणवत्तापूर्ण बच्चों को शिक्षा दे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए यदि संज्ञान में आया तो किसी भी स्थिति में बख्सा नहीं जाएगा।


 जिलाधिकारी ने विद्यालयों में बच्चों की पंजीकरण के सापेक्ष बहुत कम उपस्थिति देखकर नाराजगी व्यक्त किया और पंजीकरण के सापेक्ष सभी बच्चों की उपस्थित दर्ज कराए जाने के निर्देश दिया। कहा की देखा जा रहा है कि विद्यालयों में पंजीकरण के सापेक्ष उपस्थिति बहुत कम है। यह लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी संबंधित कक्षा अध्यापक को यह निर्देश दिए।

अवैध रूप से चलाए जा रहे कॉटन वेस्ट के कारखाने पर चला बुलडोजर

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों से संक्रामक बीमारियों के बारे में बताया गया है कि नहीं बच्चों से जानकारी ली। प्रतिदिन हैंड वाश किया जा रहा है। अपने सामने किस प्रकार हैंड वाश किया जाना है बच्चों से करवा कर देखा । प्रतिदिन प्रार्थना के समय बच्चों को साफ सफाई फुल आस्तीन के कपड़े संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए जागरुक किए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मिड डे मील का भी निरीक्षण किया कि मीनू के अनुसार बच्चों को मध्यान्ह  भोजन दिया जा रहा है या नहीं बच्चों से क्या मिला है फल कौन सा मिला है भोजन क्या मिला है इस संबंध में भी जानकारी लिया। कक्षा अध्यापक से गुणवत्तापूर्ण और समय से मध्यान भोजन बच्चों को दिए जाने के निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं और दिव्यांग बच्चों के लिए अलग-अलग शौचालय का भी निरीक्षण किया निर्देशित किया कि सभी बच्चों को अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए दिव्यांग बच्चों का अलग शौचालय प्रत्येक विद्यालय में अवश्य हो या सुनिश्चित हो।

कहा कि जिन विद्यालयों में टॉयलीकरण नहीं है अधिशासी अधिकारी नगर पालिका / नगर पंचायत को पत्र लिखकर सभी विद्यालयों में व्यवस्था कराई जाए विद्यालय साफ सुथरा हो दिखना चाहिए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर मोनिका सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

From Around the web