हाईवे पर ‘वैंक्टेश्वरा सेतू का हुआ शिलान्यास

Amroha News : श्री वैंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के मुख्य द्वार के सामने भगवान वैंक्टेश्वरा की अनुकम्पा एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार  नितिन गड़करी जी के अनुमोदन के बाद पैदल फुटओवर ब्रिज ‘‘वैंक्टेश्वरा उपरिगामी सेतू‘‘ का शानदार शिलान्यास/ भूमि पूजन किया गया।
 
amroha news

Amroha News : श्री वैंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के मुख्य द्वार के सामने भगवान वैंक्टेश्वरा की अनुकम्पा एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार  नितिन गड़करी जी के अनुमोदन के बाद पैदल फुटओवर ब्रिज ‘‘वैंक्टेश्वरा उपरिगामी सेतू‘‘ का शानदार शिलान्यास/ भूमि पूजन किया गया। लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाला यह ओवरब्रिज मार्च 2024 में विश्वविद्यालय/ हॉस्पीटल कर्मचारीयों एवं आमजनता को समर्पित हो जायेगा। यह बात आज इसके शिलान्यास के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रबंधक ललित तिवारी ने कही।  तिवारी ने बताया कि यह ‘‘वैंक्टेश्वरा सेतू‘‘ अभी तक बने सभी फुटओवर ब्रिज में सबसे सुरक्षित एवं शानदार होगा।


 श्री वैंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने बनने वाले इस फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास/ भूमि पूजन ज्योतिष समयानुसार अपराहृन 1ः30 बजे समूह चेयरमेन डॉ. सुधीर गिरी, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रबंधक श्री ललित तिवारी, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, एन.एच. के अधिकृत कॉन्ट्रेक्टर  डी.एस. वशिष्ट आदि ने विधिवत पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर किया।

इस अवसर पर समूह चेयरमेन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि इस ‘‘वैंक्टेश्वरा सेतू‘‘ के निर्माण से जहाँ एक ओर आमजनमानस को राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने में सुगमता होगी, वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ सालों में हुई सड़क दुर्घटनाओं की पुनरावत्ति को रोकने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर समूह के प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, सलाहकार आर.एस. शर्मा, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. अनिल जयसवाल, डॉ. एस.एन. साहू, मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, अरूण गोस्वामी, डॉ. दिनेश सिंह,  सुनील कुमार भगवानिया, मारूफ चौधरी, एस.एस बघेल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

From Around the web