तिगरी गंगा मेले का हुआ भव्य शुभारंभ
- इस दौरान अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, गंगा पूजन के साथ किया गया दुग्धाभिषेक
Sun, 14 Nov 2021

अमरोहा । जागरूक यूथ न्यूज नेटवर्क
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तिगरी गंगा मेले का भव्य शुभारंभ दुग्धाभिषेक से किया गया। शुभारंभ में जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रामघाट पर विशेष आरती आयोजन भी किया गया।
अमरोहा जनपद के तिगरी गंगाधाम पर देवोत्थान एकादशी पर मेले का विधि-विधान के साथ शुभारंभ हो गया है। इस दौरान कमिश्नर, आईजी, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पूनम, विधायक राजीव तरारा सहित जनप्रतिनिधि व किसान नेता भी मौजूद रहे।
बीते कई दिनों से लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने तंबू के डेरे डालने के लिए पहुंच गए और गंगा रेत की इस पावन भूमि पर तंबुओं का शहर जगमगाने लगा। जैसे कि कोई अलग नजारा देखने को मिल रहा है। इस बार मेला बेहद खास रहेगा, क्योंकि बताया जाता है कि इस बार 25 लाख श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए आएंगे और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान करेंगे। 18 नवंबर की शाम दीपदान होगा। इसमें कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान 19 नवंबर को होगा।