sambhal News : प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका को बनाया बंधक, फिर हुआ ऐसा की मौके पर पहुंच गई पुलिस

sambhal News : संभल। एक प्रेमी के घर आधी रात प्रेमिका पहुंच गई जबतक परिजन कुछ समझ पाते उसे उसे बंधक बना लिया। युवक और उसके परिजन युवती को घर में बंदकर ताला लगाकर फरार हो गए। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने छत के रास्ते घर में दाखिल होकर युवती को बाहर निकाला। युवती के पिता ने दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं निकाह के लिए पंचायत भी शुरू हो गई है।

 
sambhal News

Photo Credit: jynews

sambhal News : संभल। एक प्रेमी के घर आधी रात प्रेमिका पहुंच गई जबतक परिजन कुछ समझ पाते उसे उसे बंधक बना लिया। युवक और उसके परिजन युवती को घर में बंदकर ताला लगाकर फरार हो गए। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने छत के रास्ते घर में दाखिल होकर युवती को बाहर निकाला। युवती के पिता ने दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं निकाह के लिए पंचायत भी शुरू हो गई है।

मामला रजपुरा थाना क्षेत्र एक गांव का है । जानकारी के अनुसार एक युवक और युवती के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। शुक्रवार को देर रात युवती युवक के घर पहुंच गई। इसकी जानकारी युवक के परिजनों को हो गई। युवक के परिजनों ने युवती को घर में बंद कर दिया। युवक और उसके परिजनों ने बाहर से ताला लगाया और भाग गए। इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। 


पुलिस पड़ोसी की छत पर चढ़कर युवक के घर में दाखिल हुई और युवती को  बाहर निकाला। पुलिस ने थाने लाकर युवती से पूछताछ की। युवती के पिता ने दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मामला पुलिस तक पहुंचने पर पंचायत शुरू हो गई। जिसमें युवक और युवती का निकाह कराने को लेकर बात होती रही। बताया गया कि पंचायत ने निकाह के लिए बुधवार का दिन तय किया। 

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

From Around the web