शर्मनाक: संभल में रामलीला देखने गई किशोरी को अगवाकर दरिंदगी की

 
rap

संभल गवां। नेटवर्क 

एक किशोरी रामलीला देखकर लौट रही थी कि रास्ते में तीन युवकों ने अगवा कर किशोरी से दरिंदगी की।अगले दिन आरोपी पीड़िता को उसके गांव के पास रजपुरा-गवां मार्ग पर छोड़कर फरार हो गए। वारदात संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार दो नवंबर की रात को तेरह वर्षीय किशोरी रामलीला देखने गई थी। मौका पाकर गांव के ही एक युवक ने अपने दो साथियों की मदद से किशोरी को अगवा कर लिया। आरोपी उसे गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर गांव में ले गए और वहां एक घर में बंधक बनाकर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन वे पीड़िता को रजपुरा-गवां मार्ग पर वहटकरन गांव के पास छोड़कर भाग गए। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी।

किशोरी के चाचा ने तीनों युवकों के खिलाफ गैंगरेप की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी दानवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर के मुताबिक आरोपी शादी का झांसा देकर किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला केवल दुष्कर्म में दर्ज होने से परिजनों में नाराजगी है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि दुष्कर्म के मामले में दानवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

From Around the web