शुभमन गिल को लेकर सारा अली खान ने कही बात, फैंस को लगा झटका

इस पर सारा कहती हैं शो की शुरुआत अच्छी हुई, मुझे आपका सवाल पसंद आया। करण ने कहा आपके और शुभमन गिल की डेटिंग की काफी अफवाहें उड़ी थी।

jagruk youth news

अनन्या ने सिद्धार्थ संग रिश्ते को किया कंफर्म

आशिकी ऐसी होती है, लेकिन । इतना बोलते ही अनन्या ने खुद को संभालते हुए कहा चुप-चुप।

jagruk youth news

आशिकी ऐसी होती है

आशिकी ऐसी होती है, लेकिन । इतना बोलते ही अनन्या ने खुद को संभालते हुए कहा चुप-चुप। इससे पहले के प्रोमो ने अनन्या ने कहा था कि श्मुझे तो अनन्या कॉय कपूर जैसा फील हो रहा है.

jagruk youth news

शुभमन गिल की डेटिंग की काफी अफवाहें उड़ी थी

शुभमन गिल की डेटिंग की काफी अफवाहें उड़ी थी। इस पर आप क्या कहेंगी। इसके बाद सारा कहती हैं कि आप गलत सारा की बात कर रहे हैं। सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है।

jagruk youth news

दुनिया सारा के पीछे पड़ी है

इस प्रोमो में सारा अली खान और अनन्या पांडे करण के शो पर बतौर गेस्ट बनकर पहुंची हैं। प्रोमो की शुरुआत में करण सारा और अनन्या के एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।

jagruk youth news

काफी सुर्खियों में है

करण जौहर का फेमस टॉक शो कॉफी विद करण का सीजन 8 इस वक्त काफी सुर्खियों में है। इस शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए थे।

jagruk youth news

ऐसे सवाल पूछते हैं

शो पर करण स्टार्स के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर ऐसे सवाल पूछते हैं, जिनमें वो खुद ब खुद उलझ जाते हैं।

jagruk youth news

एक्ट्रेस सारा अली खान

शो के तीसरे एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे आने वाली हैं। ये दोनों एक-दूसरे की पक्की सहेलियां हैं।

jagruk youth news
वीडियो देखे

शो का नया प्रोमो सामने आया

शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण ने दोनों से उनके एक्स और लव लाइफ के बारे में सवाल किया। आइए देखते हैं दोनों क्या जवाब दिया.

jagruk youth news

अनन्या के एक्स ब्वॉयफ्रेंड

प्रोमो की शुरुआत में करण सारा और अनन्या के एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।

jagruk youth news
विस्तार से पढ़े