श्रमिकों को कब से और कितना मिलेगा मजदूर भत्ता, जानें किस तरीके से मिलेगा

UP के 6.66 करोड़ मजदूरों को 500 रुपये महीना भत्ता देने का प्रावधान रखा है।
 
mojdor

लखनऊ। भूदेव भगलिया

यूपी सरकार ने अपने अनुपूरक बजट Anupoorak Bajat में प्रदेश के 6.66 करोड़ मजदूरों को 500 रुपये महीना भत्ता देने का प्रावधान रखा है।

 जिससें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को इसका लाभ मिल सकेंगा। इनकी सहायता के लिये 4000 करोड़ रूपये प्राविधान किया गया है वह इस वित्तीय वर्ष के चार महीनों के लिए है। 

क्या है मजदूर भत्ता Kya Hai Majadoor Bhatta

यूपी सरकार ने पहली बार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मजदूर भत्ता दिए जाने का इंतजाम बजट में किया है। प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में करीब 6.66  लाख करोड़ मजदूर हैं। इनको प्रति माह 500 रूपये का मजदूर भता दिया जायेंगा। दिसंबर से मार्च तक के चार महीनों के भत्ते को एक-एक हजार रुपये की दो किश्तों में भुगतान किया जाएगा। 

मजदूर भत्ता कैसे मिलेगा majadoor bhatta kaise milega

यूपी सरकार ने अनुपूरक बजट में इनकी सहायता के लिए 4000 करोड़ रुपये का प्राविधान जो किया गया है उत्तर प्रदेश को 06 करोड़ 66 लाख 07 हजार मजदूरों का पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल पर करने का लक्ष्य दिया गया है। 

प्रदेश से अभी तक इस पोर्टल पर 02 करोड़ 52 लाख मजदूरों का पंजीकरण हो चुका है। पंजीकरण करने का क्रम जारी है। दिहाड़ी मजदूर, ठेला-खोमचा, रेहड़ी, फेरी आदि के माध्यम से अपनी आजीविका का इंतजाम करने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूर इस दायरे में आएंगे। 

कब से मिलेगा मजदूर भत्ता kab se milega majadoor bhatta


यूपी सरकार ने अनुपूरक बजट में इनकी सहायता के लिए 4000 करोड़ रुपये का प्राविधान जो किया गया है उत्तर प्रदेश को 06 करोड़ 66 लाख 07 हजार मजदूरों का पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल e-shram portal पर करने का लक्ष्य दिया गया है।

 जानकारी के अनुसार सरकार ने दिसंबर से मजदूर भत्ता देने का प्रावधान रखा है। जिसकी तैयारी तेज हो रही है। जानकारी के अनुसार दो माह का मजदूर भत्ता एक साथ दिया जायेगा।चार माह का भत्ता दो बार सीधे मजदूर के खाते में भेज दिया जायेंगा। 

From Around the web