छात्राओं को सरकार दे रही है 50 हजार रुपये, 28 से पहले करें ऑनलाइन आवेदन

 
Scholarship

Photo Credit:

Scholarship :छात्राओं की पढ़ाई के लिये सरकार 50 हजार तक की मदद कर रही है। जिससे छात्राओं की आगे की पढ़ाई हो सकें। इस योजना का लाभ लेने के लिये ऑॅनलाइन आवेदन करना होगा है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है। 

बिहार सरकार 12वीं पास लड़कियों को 10-10 हजार रुपये और ग्रेजुएट लड़कियों को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही है। बिहार के 3 लाख 45,765 छात्राओं को दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन में छात्राओं को मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है। साथ में छात्रा का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता भी होना चाहिए। खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद ही संबंधित छात्रा के खाते में प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। 


रजिस्ट्रेशन कराने वाली छात्राओं को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा। जिससे राशि से जुड़ी तमाम जानकारी छात्रा को मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना 2021 के तहत छात्राओं को इसके लिए आवेदन ई-कल्याण पोर्टल पर करना होगा।

ये भी पढ़े-8.21 लाख महिलाओं को मिलेंग 1500 रुपये प्रति माह, सरकार ने रोडमैप किया तैयार


इंटर के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में उत्तीर्ण छात्रा को मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत दस-दस हजार की राशि दी जाती है। इसका लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलता है जो अविवाहित हैं। छात्रवृत्ति के लिए बिहार बोर्ड से तीनों संकाय में उत्तीर्ण छात्राओं की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। जो छात्रा प्रोत्साहन राशि के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगी, उसकी पूरी जांच की जायेगी। छात्राओं की ओर से दी गई तमाम सूचनाओं का सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा।


स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं ही होंगी योजना के लिए पात्र, मिलेंगे 50-50 हजार रुपये


मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत उन स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को इस प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा, जिन्होंने 31 मार्च 2021 के बाद स्नातक रिजल्ट प्राप्त किया हैं। जिन्हें अभी तक रिजल्ट नहीं मिला है, वो प्रोत्साहन राशि से दूर रहेंगी। स्नातक पास छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर करनी होगी। जिन छात्राओं द्वारा आवेदन किया जायेगा, उनका सत्यापन संबंधित विवि द्वारा किया जायेगा। इसके बाद छात्राओं को राशि दी जायेगी। इस योजना के तहत छात्राओं को 50-50 हजार की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत लगभग डेढ़ लाख छात्राओं को फायदा होगा।


ऐसे करे आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये medhasoft.bih.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है। 

From Around the web