Haryana news-हरियाणा सरकार ने शहीद सैनिकों के बच्चों के लिए शुरू की छात्रवृत्ति योजना

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Haryana news-jagruk youth news-चंडीगढ़। देश के वीर जवानों के सर्वाेच्च बलिदान को श्रद्धांजलि स्वरूप, हरियाणा सरकार ने शहीद सैनिकों एवं अर्धसैनिक बलों के बच्चों के लिए एक विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।

वर्तमान सरकार ने अपने संकल्‍प पत्र में सैन्‍य सेवाओं के वीर शहीदों के बच्‍चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का वादा किया था, अब सरकार ने अपने वादे से भी आगे बढते हुए सैन्‍य सेवाओं के शहीदों के बच्‍चों के साथ दृ साथ शहीद अर्ध-सैनिक बलों के बच्‍चों को भी छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना से प्रेरित इस नई नीति के तहत कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को प्रतिवर्ष 60 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

स्नातक स्तर तक के विद्यार्थियों को 72 हजार रुपए प्रति वर्ष जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्रों को 96 हजार रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति मिलेगी। इस योजना से 189 छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में 1 करोड़, 31 लाख 64 हजार रुपए की प्रोत्‍साहन राशि मिलेगी। यह ऐतिहासिक निर्णय आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत किया गया।

Hrayana News-हरियाणा कैबिनेट में सरकार ने लिये कई महत्तपूर्ण निर्णय, जानें विस्तार से