रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा की एक सोसाइटी में देर रात एक पत्नी ने अपने पति को उसके कथित गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे. पत्नी के आते ही शाख्स ने पेट पहनी और तीसरी मंजिल से पाइप के सहारे उतर कर फरार हो गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
पकड़े गया शख्स का नाम पप्पू कन्नौजिया. वे व्ठब् महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं और साथ ही सरकारी नौकरी भी करते हैं.दावा किया जा रहा है पप्पू कन्नौजिया का काफी लंबे समय से किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद पप्पू कन्नौजिया की पत्नी लगातार अपने पति पर नजर रख रही थी.
पति को पकड़ा रंगरलियां मनाते हुए
देर रात पप्पू की पत्नी ने किसी ने बताया कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ पीएम आवास की कॉलोनी पर मौजूद है. ऐसे में पत्नी वहां पहुंची गई. यहां उसके देखा की पति को एक दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा है. दोनों आपत्तिजनक स्थिति में हैं. इसके बाद पत्नी भड़क गई और उसने बवाल काट दिया.
पाइप के सहारे नीचे उतर कर भागे नेता जी
पत्नी को हंगामा करते देख पप्पू कनौजिया फ्लैट के पीछे के रास्ते से पाइप के सहारे नीचे उतर गए और वहां से फरार हो गए. लेकिन नेताजी की कथित प्रेमिका पकड़ ली गई और फिर नेताजी की पत्नी और नेताजी की प्रेमिका में गु्थमगुत्थी शुरू हो गई. दखते ही देखते पूरा मोहल्ला जमा हो गया.
पब्लिक के बीच फंसी प्रेमिका
नेताजी पूरे सीन से ही गायब हो गए और अब नेताजी की प्रेमिका पब्लिक के बीच फंस गई. बिल्डिंग का मेन गेट बंद कर दिया गया. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. इस बीच महिला अपनी स्कूटी से भागने की कोशिश की. लेकिन उसे जाने नहीं दिया गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से नेताजी की प्रेमिका को वहां से निकाला. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.