Tigri Ganga Mela 2025 : तिगरी गंगा मेला ड्यूटी छोड़कर फुर्र हुए 12 पुलिसवाले, SP ने एक झटके में कर दिया सस्पेंड

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता

Tigri Ganga Mela 2025  अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बड़ा एक्शन लिया है। तिगरी मेला की ड्यूटी से गायब मिले 12 पुलिसकर्मियों को उन्होंने फौरन निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं, इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है। ये कार्रवाई मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर की गई है, ताकि कोई लापरवाही न हो।

SP का सरप्राइज चेकिंग, सबकी खुली पोल

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने तिगरी मेला-2025 को पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए खास प्लान बनाया था। इसके तहत उन्होंने मेला क्षेत्र के अलग-अलग घाटों और सेक्टरों में तैनात पुलिसवालों की अचानक चेकिंग की। ये निरीक्षण सिर्फ और सिर्फ श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया था, ताकि मेला बिना किसी झंझट के संपन्न हो सके।

ये हैं वो 12 पुलिसकर्मी जो ड्यूटी से भागे

चेकिंग के दौरान कई पुलिसवाले अपनी पोस्ट पर नहीं मिले। इनमें उपनिरीक्षक रामनिवास सिंह (थाना रजबपुर), उपनिरीक्षक हरवीर सिंह (थाना रजबपुर), उपनिरीक्षक रामनिवास (नौगावां सादात), उपनिरीक्षक मो. असलम (थाना नौगावां सादात), हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार (रजबपुर), कांस्टेबल अवधेश कुमार (नौगावां सादात), कांस्टेबल विपिन कुमार (थाना नौगावां सादात), कांस्टेबल निखिल कुमार (थाना अमरोहा देहात), कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार (थाना अमरोहा देहात), कांस्टेबल राजन (थाना अमरोहा देहात), कांस्टेबल कपिल देव (थाना आदमपुर) और कांस्टेबल हमसफर अली (थाना आदमपुर) शामिल हैं। ये सभी अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए, जिससे मेला क्षेत्र में सुरक्षा का खतरा बढ़ सकता था।

सस्पेंशन के साथ विभागीय कार्रवाई भी शुरू!

ड्यूटी से गायब पाए जाने पर SP अमरोहा ने कोई रियायत नहीं बरती। उन्होंने इन सभी 12 पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। अब उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है, जो जल्द ही पूरी होगी। ये कदम पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए उठाया गया है, ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती न हो।