उद्यमियों की समस्याओं का तुरंत करें निपटारा : मंडलायुक्त

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता

Moradabad : मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक धूमधाम से संपन्न हुई। इस मौके पर मंडल के उद्यमियों ने अपने-अपने मुद्दे खुलकर रखे और हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई।

फ्लाईओवर का काम तेजी पर!

सेतु निगम के अधिकारी ने बताया कि पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 के किलोमीटर 164 पर प्रेम वंडरलैंड के पास स्थित संपार संख्या 413ए पर दूसरा फ्लाईओवर बनना तय हो गया है। ये दो अतिरिक्त लेन वाला उपरिगामी सेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजना में शामिल कर लिया गया है। इसके बनने से इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और औद्योगिक गाड़ियों का आवागमन आसान हो जाएगा।

डियर पार्क को मिलेगी नई चमक

वन विभाग ने खुलासा किया कि डियर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। इसमें जैव विविधता को बचाने और पर्यावरण संतुलन पर खास फोकस रखा गया है। जल्द ही पार्क नई रंगत में नजर आएगा।

ई-वेस्ट और गंदगी पर सख्त एक्शन

मंडलायुक्त ने नगर निगम को साफ निर्देश दिए कि शहर में ई-वेस्ट कलेक्शन और डिस्पोजल को हर वार्ड में मजबूत किया जाए और हर हफ्ते इसकी मॉनिटरिंग हो। साथ ही गंगा नदी किनारे फैले कूड़े और अवैध भट्ठियों के खिलाफ सिंचाई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम मिलकर सख्त कार्रवाई करेंगे।

CBZ 5 प्लान पर तेजी

CBZ 5 कार्ययोजना को लेकर सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने सुझाव देने के सख्त निर्देश दिए।

बैठक में मंडलीय स्तर के तमाम अधिकारी, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और उद्यमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।