मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
Moroadabad-दिल्ली के तिमारपुर के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी छात्र रामकेश मीणा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। ये सनसनीखेज वारदात किसी बॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं लगती। हत्या किसी बाहर वाले ने नहीं, बल्कि रामकेश की लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान और उसके एक्स-लवर सुमित कश्यप ने मिलकर की थी। अमृता ने अपनी फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई का इस्तेमाल करके सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से बच नहीं पाई।
दरअसल, अमृता का पुराना बॉयफ्रेंड सुमित मुरादाबाद में गैस डिस्ट्रीब्यूटर है। उसे अच्छे से पता था कि सिलिंडर में आग लगाकर कैसे धमाका किया जाता है। आरोपी ने किचन से सिलिंडर बाहर निकाला और उसका पाइप हटाकर रामकेश के सिर के पास रख दिया। रेग्यूलेटर को बेहद धीरे-धीरे खोल दिया गया।
पूरी प्लानिंग के बाद अमृता और सुमित फ्लैट के मेन गेट पर पहुंचे। ये लोहे की जाली वाला दरवाजा था। हादसा नकली न लगे, इसलिए बाहर से जाली हटाकर अंदर से कुंडी बंद की गई। फिर जाली को वापस फिट कर दिया।
कुछ देर बाहर खड़े रहने के बाद सुमित ने लाइटर से कमरे में आग लगा दी। दोनों ने मुंह ढक लिए और रात करीब 2:57 बजे फ्लैट से निकल गए। उनके जाते ही फ्लैट धू-धू कर जलने लगा और थोड़ी देर बाद एलपीजी सिलिंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया।
शव के उड़ गए टुकड़े-टुकड़े
इस धमाके से रामकेश का शव टुकड़ों में बिखर गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझने के बाद अंदर रामकेश के शव के अवशेष मिले। शुरुआती जांच में पुलिस को लगा कि शायद खुद आग लगने से एक्सीडेंट हुआ। क्राइम टीम और एफएसएल को बुलाया गया और छानबीन शुरू हुई।
टीम को लगा शक तो खंगाले सीसीटीवी
किचन की बजाय कमरे में सिलिंडर के टुकड़े देखकर फोरेंसिक टीम को शक हुआ। रामकेश के परिवार वालों ने भी हादसे पर डाउट जताया था। पुलिस ने इसी बेस पर सीसीटीवी चेक किए तो खुलासा हुआ कि 5 अक्टूबर की रात 8:30 बजे रामकेश के फ्लैट में दो लड़के गए थे।
करीब 39 मिनट बाद एक लड़का मुंह ढके भागता दिखा। फुटेज में आग लगने के बाद करीब 2:57 बजे दो लोग मुंह ढककर बाहर निकलते नजर आए। इनमें एक अमृता ही थी। पुलिस ने अमृता के फोन की लोकेशन चेक की तो पता चला कि वारदात के वक्त वो फ्लैट में ही थी। इसी से अमृता पर शक गहरा गया।
रामकेश मीणा हत्याकांड की मुख्य आरोपी अमृता चौहान बीएससी फोरेंसिक साइंस की स्टूडेंट है। वो मुरादाबाद की पीतल नगरी एरिया की रहने वाली है। जांच में ये भी सामने आया कि अमृता का अपने परिवार से कोई कनेक्शन नहीं था। परिजनों ने 8 जुलाई 2024 को अखबार में ऐड देकर उससे रिश्ता तोड़ लिया था।
सुमित और संदीप के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर को ठोंका
मुख्य आरोपी अमृता ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि रामकेश के पास उसके प्राइवेट वीडियो और फोटोज थे। उसने डिलीट करने को कहा तो मना कर दिया। फिर अमृता ने मुरादाबाद के अपने दोस्त सुमित और संदीप के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर को मार डाला। हत्या के बाद सिलिंडर ब्लास्ट करके इसे एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की।
ये थी पूरी वारदात
दिल्ली के तिमारपुर में 5 अक्टूबर 2025 को यूपीएससी की तैयारी कर रहे रामकेश मीणा की बेरहमी से हत्या हुई। उस रात करीब 8:30 बजे अमृता के साथ सुमित और संदीप फ्लैट पर पहुंचे। वहां रामकेश के साथ मारपीट की और गला घोंटकर殺 कर दिया। हत्या के बाद संदीप 39 मिनट बाद फ्लैट से निकल गया।
मोटी किताबों से शव की चिता सजाई
हत्या को एक्सीडेंट बनाने की साजिश रची गई। रामकेश को मारने के बाद करीब 6:30 घंटे तक अमृता और सुमित शव छिपाने में लगे रहे। शव को बेड पर लिटाया। किचन से घी-रिफाइंड लाकर शव पर डाला। फ्लैट में रखी मोटी-मोटी किताबों से शव की चिता बनाई। कमरे में शराब की पूरी बोतल किताबों पर उड़ेली। फिर आग लगा दी।