ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें
Join Now
मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद : गुरुवार को मुरादाबाद के हिन्दू मॉडल इंटर कॉलेज में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने “कानून का सम्मान – कानून से जीवन आसान” विषय पर एक धमाकेदार पुलिस पाठशाला का आयोजन किया। इस प्रोग्राम का मकसद था छात्रों के अंदर कानून के प्रति सम्मान जगाना, सामाजिक जिम्मेदारी सिखाना और सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना।
एसपी ग्रामीण ने बच्चों को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, ट्रैफिक नियमों और इमरजेंसी सर्विसेज के बारे में डिटेल में बताया। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी मुसीबत आए तो वूमेन हेल्पलाइन (1090), डायल 112 या चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) पर कॉल करके फटाफट मदद ली जा सकती है।
कानून पालन क्यों जरूरी? एसपी ने युवाओं से की ये अपील
एसपी कुंवर आकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा कि कानून का पालन सिर्फ ड्यूटी नहीं, बल्कि इससे समाज में ऑर्डर और सेफ्टी बनी रहती है। उन्होंने जोर देकर कहा, “कानून का सम्मान ही जीवन को आसान बनाता है” और बच्चों से अपील की कि खुद तो जागरूक रहो, साथ ही आसपास वालों को भी कानून के बारे में अलर्ट करो।
इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल, टीचर्स और ढेर सारे स्टूडेंट्स मौजूद रहे। प्रोग्राम के आखिर में बच्चों ने पुलिस ऑफिसर्स से सवाल पूछे और सेफ्टी व कानून से जुड़ी एक्स्ट्रा नॉलेज हासिल की।