Weather News -सर्दी के लिए तैयार रहें, IMD ने दिया ताजा अपडेट

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता  

Weather News – : नवंबर के महीने की शुरुआत से दिल्ली में सर्दी का एहसास होने लगता है. इसी के साथ दिल्ली की हवा भी जहरीली होने लगती है. दिसंबर के महीने की शुरुआत के साथ ही अब मौसम भी बदलने वाला है. अभी जो राजधानी में जहरीली धुंध छाई हुई है वह कोहरे में बदलने वाली है. मौसम विभाग ने जल्द ही दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अलर्ट जारी किया है. जानिए कब से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

आज कितना है दिल्ली का AQI?
दिल्ली में अभी भी साफ हवा के लिए इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि आज भी AQI 300 के पार दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आनंद विहार के आसपास आज सुबह जहरीली धुंध की परत छाई है. वहीं, इस इलाके का AQI 383 तक दर्ज किया गया है. ये ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रखा जाता है.

इसके अलावा, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास भी ये धुंध की चादर देखी गई. यहां पर AQI 341 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. आज अलीपुर में 386, अशोक विहार में 392, ITO में 394, लोधी रोड में 337, चांदनी चौक में 383, सिरीफोर्ट में 368, मुंडका में 396 और नेहरू नगर में AQI 389 दर्ज किया गया.

करवट लेना दिल्ली-NCR का मौसम
दिल्ली-NCR में अभी भी सर्द हवाएं चल रही हैं. इसी के साथ दिल्ली में अभी तापमान गिरने वाला है. आने वाले दिनों में 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 22 से 23 नवंबर तक मौसम बदल सकता है. इसके अलावा मध्यम कोहरा रहने का अलर्ट भी जारी किया गया है.