Local news-कोहरे की वजह से मुरादाबाद से गुजरने वाली हर ट्रेन लेट, यात्री परेशान

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता 

Local news-उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे ने एक बार फिर रेल यात्रियों की कमर तोड़ दी है। खासकर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पिछले 24 घंटे से ट्रेनों का बुरा हाल है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई है और करीब 25 से ज्यादा ट्रेनें 5 से 9 घंटे तक लेट चल रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली से बिहार, असम और पूर्वोत्तर जाने वाले यात्रियों को हो रही है।

स्पेशल ट्रेनें भी नहीं बचीं कोहरे की मार से

रेलवे ने छठ और दिवाली के बाद भी बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हुई हैं, लेकिन कोहरा इनका भी पीछा नहीं छोड़ रहा। अमृतसर-जयनगर स्पेशल, नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल और दिल्ली-कटिहार जैसी ट्रेनें 8-9 घंटे तक लेट हो चुकी हैं। यात्री प्लेटफॉर्म पर ठिठुरते हुए इंतजार करते दिख रहे हैं। एक यात्री ने बताया, “हम सुबह 6 बजे से प्लेटफॉर्म पर हैं, ट्रेन अभी तक नहीं आई। बच्चे और बुजुर्ग बहुत परेशान हैं।”

राजधानी एक्सप्रेस भी फंसी, प्रीमियम का किराया वसूल पर सेवा जीरो!

जो लोग सोचते हैं कि राजधानी या प्रीमियम ट्रेनें कभी लेट नहीं होतीं, उनके लिए बुरी खबर है। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस भी मुरादाबाद में 5 घंटे से ज्यादा लेट हो गई। इसके अलावा हावड़ा राजधानी और सियालदह राजधानी भी कोहरे की चपेट में हैं। यात्री भले ही ज्यादा किराया दे रहे हों, लेकिन सुविधा के नाम पर सिर्फ ठंड और इंतजार मिल रहा है।

ये बड़ी ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित

कोहरे की सबसे ज्यादा मार इन ट्रेनों पर पड़ी है:

  • वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 8 घंटे लेट
  • पूरबी एक्सप्रेस – 9 घंटे से ज्यादा लेट
  • सद्भावना एक्सप्रेस – 7-8 घंटे लेट
  • बिहार संपर्क क्रांति – 6 घंटे लेट
  • विक्रमशिला एक्सप्रेस – 7 घंटे से ज्यादा लेट
  • नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस – 8 घंटे लेट

इनके अलावा कई मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी घंटों खड़ी रहीं। मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और लखनऊ सेक्शन में सिग्नल विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से ट्रेनों की स्पीड 20-30 किमी प्रति घंटा तक सीमित कर दी गई है।

रेलवे का जवाब: कोहरा है, क्या करें?

उत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम करनी पड़ रही है, ताकि कोई हादसा न हो। फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाई गई हैं, लेकिन घना कोहरा होने पर ये भी पूरी तरह कारगर नहीं हो पातीं। रेलवे ने यात्रियों से धैर्य रखने और ट्रेन की लेटेस्ट स्थिति NTES ऐप या 139 पर चेक करने की अपील की है।

ठंड बढ़ने के साथ और बिगड़ेगा हाल?

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन तक उत्तर भारत में घने कोहरे की चेतावनी दी है। इसका मतलब है कि ट्रेनों का लेट होना और बढ़ सकता है। जो लोग अगले हफ्ते दिल्ली, बिहार, यूपी या उत्तराखंड की यात्रा करने वाले हैं, उन्हें पहले से ज्यादा समय रखकर निकलना चाहिए।

फिलहाल मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चाय-पकौड़े वाले ही सबसे खुश हैं, बाकी सब यात्री परेशान हैं। अगर आप भी इन रूट्स पर सफर करने वाले हैं तो पहले ट्रेन की स्टेटस जरूर चेक कर लें, वरना 9 घंटे प्लेटफॉर्म पर कांपने पड़ सकते हैं!