मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
IMD Weather : दिसंबर से फरवरी तक सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन उत्तर भारत में नवंबर के आखिरी हफ्ते तक भी वो ठंड नहीं पड़ रही, जो हाड़ तक कंपा दे. हालांकि कुछ राज्यों में सुबह-शाम धुंध छाने और शीतलहर चलने से ठिठुरन है, लेकिन दिल्ली-NCR में मौसम सामान्य बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 नवंबर तक के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है तो आइए जानते हैं कि इस हफ्ते देशभर में मौसम कैसा रहेगा?
पूरे भारत में ऐसा रहने वाला है मौसम
IMD के अनुसार, इस हफ्ते उत्तर और मध्य भारत में कोहरा छाने और शीतलहर चलने से ठंड बढ़ सकती है, वहीं दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण बारिश होगी और तूफानी हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है, वहीं पूर्वोत्तर और उत्तर प्रदेश में शीतलहर चलने और हल्का कोहरा छाने से ठिठुरन बढ़ेगी. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल में भारत से बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में कोहरा छाने से विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है.
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में मौसम करवट बदल सकता है और कोहरा छाने से ठंड बढ़े सकती है. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा, वहीं आज 23 नवंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 28 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह-शाम कोहरा छाने से दिन में भी ठिठुरन महसूस हो सकती है. वहीं स्मॉग के कारण दिल्ली-नोएडा का AQI 400 से करीब बना हुआ है, जिससे वायु प्रदूषण के हालात खराब हो गए हैं.
अन्य राज्यों में ऐसा है मौसम का हाल
IMD के अनुसार, पंजाब और मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में कोहरा छा सकता है. बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में सुबह-शाम हल्का कोहरा छा रहा है. अगले 2-3 दिन में मध्य भारत, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में रात का तापमान बढ़ सकता है, वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. पूर्वी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण उत्तर प्रदेश में भी कोहरा बढ़ने लगा है. हालांकि धूप खिलेगी, लेकिन कोहरा छाने से धूप में भी ठिठुरन महसूस हो सकती है. वहीं राजस्थान में तापमान अभी से 8 डिग्री सेल्सियस तक जाने लगा है.
इन राज्यों में बारिश होने का अलर्ट
IMD के अनुसार, 23 से 27 नवंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है. 24 और 25 नवंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 23 से 25 नवंबर के बीच तमिलनाडु में; 23 से 26 नवंबर के बीच केरल और माहे में; 23-24 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में; गरज चमक के साथ बादल बरस सकते हैं. वहीं साउथ कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
- महिलाओं का वास्तविक सशक्तिकरण तभी संभव है,जब वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों : ऋतु खंडूड़ी भूषण
- उत्तराखण्ड में टेलीमेडिसिन और डिजिटल हेल्थ सेवाएं एक क्रांतिकारी लेकर आई हैं बदलाव
- 19 minute 34 second viral video: 19 मिनट 34 सेकंड वाला वीडियो आपको पहुंचा सकता है जेल, जानें विस्तार से
- मुरादाबाद में नाबालिग से बदतमीजी करने वाला इब्राहिम गिरफ्तार, 50 हजार का है इनाम
- Bjp-new-president-पंकज चौधरी ने संभाली यूपी BJP की कमान, योगी के बने विजय रथ का सारथी