अमरोहा में DM ने 100 काम करने वाले दो BLO को दिया सम्मान

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

अमरोहा, 26 नवंबर 2025-अमरोहा जिले में इन दिनों वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने का महाअभियान चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर 1 जनवरी 2026 को आधार वर्ष मानते हुए पूरे जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम जोर-शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने बुधवार को धनौरा विधानसभा क्षेत्र में अचानक दौरा किया और कई बूथों पर चल रहे काम की हकीकत खुद देखी।

धनौरा के कई बूथों पर पहुंचीं डीएम, लिया जायजा

डीएम ने सबसे पहले ज्ञान भारती इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 216 और 219, फिर प्राथमिक विद्यालय फाजलपुर के बूथ 222-223 और इसके बाद शिव इंटर कॉलेज गजरौला के बूथ 226 से 232 तक का निरीक्षण किया। वहां मौजूद बीएलओ और उनके सहायकों से फॉर्म बंटने, इकट्ठा होने और डिजिटाइजेशन की पूरी डिटेल ली। जहां काम अच्छा लगा, तारीफ की और जहां ढिलाई दिखी, सख्त हिदायत दी।

100% काम करने वाली दो महिला-पुरुष बीएलओ को मिला खास सम्मान

निरीक्षण के बीच में डीएम तहसील धनौरा पहुंचीं और वहां दो सुपरस्टार बीएलओ को स्टेज पर बुलाकर शॉल उढ़ाई, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ये दोनों धनौरा विधानसभा के ही थे:

  • श्रीमती ज्योति सिंह (सहायक अध्यापिका) – मतदेय स्थल नंबर 83, कन्या संविलयन विद्यालय शहबाजपुर गुर्जर। इन्होंने अपने बूथ के कुल 453 में से 453 मतदाताओं के फॉर्म न सिर्फ बांटे-इकट्ठे किए बल्कि बीएलओ ऐप पर 100% डिजिटाइज भी कर दिए।
  • श्री मनिकांत (रोजगार सेवक) – मतदेय स्थल नंबर 156, संविलयन विद्यालय खाईखेड़ा खादर। इन्होंने 712 में से 712 मतदाताओं का पूरा काम बाखूबी पूरा किया।

डीएम ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा, “इनका काम देखकर लगता है कि अगर मेहनत और लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं।” साथ ही बाकी सभी बीएलओ और सहायकों को भी यही जोश दिखाने को कहा।

एक दिन पहले भी हुआ था ऐसा ही सम्मान

गौरतलब है कि कल ही (25 नवंबर 2025) विधानसभा नौगांवा सादात क्षेत्र के बूथ नंबर 260 की बीएलओ श्रीमती पप्पी रानी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) को भी 100% डिजिटाइजेशन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। यानी जिले में अब अच्छा काम करने वालों को तुरंत सम्मान और सुस्ती दिखाने वालों को फटकार का सिलसिला शुरू हो गया है।

डीएम के सख्त निर्देश – “कोई कोताही बर्दाश्त नहीं”

निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ कहा कि फॉर्म का डिजिटाइजेशन चुनाव प्रक्रिया का सबसे अहम हिस्सा है और इसे पूरी ईमानदारी से पूरा करना है। उन्होंने बीएलओ को रोज घर-घर जाकर ज्यादा से ज्यादा फॉर्म इकट्ठा करने, सहायक से तुरंत डिजिटाइज कराने और कोई गलती न होने देने के सख्त आदेश दिए। साथ ही “बुक ए कॉल विद बीएलओ” की शिकायतों का तुरंत निपटारा करने को भी कहा।

जहां काम कम था, उन बूथों पर डीएम ने बीएलओ को अलग से बुलाकर फटकार लगाई और सुधार के लिए अंतिम चेतावनी दी। मतदाताओं को पुरानी 2003 वाली लिस्ट में अपना नाम ढूंढने में दिक्कत न हो, इसलिए नाम सर्च करने के लिए अलग से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गए।

कौन-कौन थे साथ?

इस पूरे निरीक्षण और सम्मान समारोह में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती गरिमा सिंह, एसडीएम धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री शशिभूषण पाठक, ईओ गजरौला श्री ललित कुमार आर्य समेत तमाम सुपरवाइजर और अधिकारी मौजूद रहे।