मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में कुछ युवक एक चमचमाती लग्जरी कार पर बड़े-बड़े अक्षरों में “मजिस्ट्रेट” लिखवाकर हाईवे पर खुलेआम मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ये लोग न सिर्फ कार के बोनट पर चढ़कर पोज दे रहे हैं बल्कि एक युवक तो सिगरेट का कश लगाते हुए भी कैमरे के सामने दिख रहा है।
कार पर फ्लैशर-हूटर और सरकारी नंबर प्लेट
वीडियो को ध्यान से देखें तो कार पर लाल-नीली बत्ती (फ्लैशर) और हूटर भी लगा हुआ है। गाड़ी के आगे और पीछे “UP सरकार” लिखा हुआ है और नंबर प्लेट पर “UP 21 DM 8746” साफ-साफ दिख रहा है। DM नंबर आम तौर पर जिला मजिस्ट्रेट या सरकारी अफसरों की गाड़ियों में ही लगता है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ये लग्जरी कार आखिर किसकी है और इसे इस तरह सड़क पर दौड़ाने की इजाजत किसने दी?
बोनट पर बैठकर रील, सिगरेट पीकर स्टाइल
वीडियो में दो युवक कार के बोनट पर आराम से बैठे हैं। एक युवक हाथ में सिगरेट लिए बड़े शान से कश लगा रहा है और बाकी लोग हंसते-बतियाते हुए रील बना रहे हैं। हाईवे पर तेज रफ्तार से कार दौड़ रही है और बैकग्राउंड में तेज म्यूजिक बजा हुआ है। ये पूरा सीन किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लग रहा, लेकिन असल में ये सरकारी नियमों की खुलेआम तोड़ने का मामला बन गया है।
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला वीडियो
ये वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड हुआ, देखते-देखते लाखों व्यूज बटोर लिए। लोग कमेंट्स में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई लिख रहा है “ये असली DM साहब हैं या नकली?”, तो कोई गुस्सा जाहिर करते हुए बोला “इन पर तुरंत कार्र कार्रवाई होनी चाहिए।” कुछ लोग तो ये भी पूछ रहे हैं कि आखिर पुलिस इतनी देर से सो क्यों रही थी?
पुलिस ने शुरू की जांच
वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने साफ कहा है कि वे इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं। सबसे पहले ये पता लगाया जा रहा है कि ये गाड़ी असल में किसकी है? क्या ये किसी सरकारी अफसर की है या किसी ने नकली नंबर प्लेट और स्टिकर लगाकर लोगों को बेवकूफ बनाया है? साथ ही ये भी देखा जा रहा है कि रील बनाने वालों को ऐसा करने की अनुमति किसने दी और क्या उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है।
पुलिस का कहना है कि अगर ये गाड़ी पर नकली नंबर प्लेट और सरकारी स्टिकर पाए गए तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हूटर और लाल-नीली बत्ती का गलत इस्तेमाल भी बड़ा अपराध है, इसके लिए भी अलग से केस दर्ज हो सकता है।
लोगों में गुस्सा, मांग रहे सजा
सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग इन युवकों की इस हरकत से नाराज हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर ये असली अफसर के बच्चे हैं तो उन पर भी कार्रवाई हो, रसूख के दम पर कानून नहीं तोड़ा जा सकता।” वहीं कुछ लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं कि “अब तो हर कोई मजिस्ट्रेट बनना चाहता है!”
- महिलाओं का वास्तविक सशक्तिकरण तभी संभव है,जब वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों : ऋतु खंडूड़ी भूषण
- उत्तराखण्ड में टेलीमेडिसिन और डिजिटल हेल्थ सेवाएं एक क्रांतिकारी लेकर आई हैं बदलाव
- 19 minute 34 second viral video: 19 मिनट 34 सेकंड वाला वीडियो आपको पहुंचा सकता है जेल, जानें विस्तार से
- मुरादाबाद में नाबालिग से बदतमीजी करने वाला इब्राहिम गिरफ्तार, 50 हजार का है इनाम
- Bjp-new-president-पंकज चौधरी ने संभाली यूपी BJP की कमान, योगी के बने विजय रथ का सारथी